Danushka Gunathilaka Bail: श्रीलंका के क्रिकेटर दनुश्का गुनाथिलका को बड़ी राहत मिली है. दरअसल ऑस्ट्रेलिया की अदालत ने उन्हें सशर्त जमानत दे दी है. गुनाथिलका को यह जमानत श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की मदद से मिली है जिन्होंने जमानत के लिए बड़ी रकम अदा की है. 07 नवंबर को गुनाथिलका की जमानत की अर्जी को खारिज कर दिया गया था. इसके बाद 11 रातें उन्हें हवालात में ही बितानी पड़ी हैं. गुनाथिलका पर एक महिला के साथ दुष्कर्म करने के आरोप लगे हैं.


गुनाथिलका को इन शर्तों के साथ मिली जमानत


गुनाथिलका को जमानत दिलाने के लिए श्रीलंका बोर्ड ने एक करोड़ रूपये की राशि अदालत में जमा की है. इसके बावजूद उन्हें कई शर्तों पर जमानत दी गई है. गुनाथिलका को रोजाना पुलिस के पास हाजिरी लगानी होगी. इसके अलावा वह रात को नौ बजे से लेकर सुबह छह बजे तक कर्फ्यू में रहेंगे. वह पीड़ित महिला से किसी भी हालत में मुलाकात नहीं कर सकते हैं. इसके अलावा वह टिंडर या फिर किसी अन्य डेटिंग ऐप का इस्तेमाल भी नहीं कर सकते हैं. 


06 नवंबर को हिरासत में लिए गए थे गुनाथिलका


गुनाथिलका को 06 नवंबर की सुबह पुलिस ने हिरासत में लिया था. श्रीलंका की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आखिरी मुकाबला खेलने के बाद वापस लौट रही थी, लेकिन गुनाथिलका वापस नहीं जा पाए थे. गुनाथिलका पर एक 29 साल की महिला के साथ जबरदस्ती सेक्स करने के आरोप लगे हैं. महिला और गुनाथिलका की मुलाकात टिंडर पर हुई थी और इसके बाद 02 नवंबर को यह घटना हुई थी. गुनाथिलका को जमानत मिलने से उनकी मुसीबतें कम तो हुई हैं, लेकिन यह पूरी तरह से खत्म नहीं हुई हैं.


यह भी पढ़ें:


FIFA WC 2022: मुश्किल में हैं महिला फैंस, कपड़े ठीक से नहीं पहने तो जाना पड़ेगा जेल; मज़ा किरकिरा कर रहे कतर के नियम