Devisha Shetty Birthday: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अक्सर अपनी पत्नी देविशा शेट्टी (Devisha Shetty) को अपनी सफलता का श्रेय देते हुए दिखाई देते हैं. आज देविशा शेट्टी अपना 28वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर सूर्यकुमार यादव ने उन्हें बड़े ही अनोखे अंदाज़ में विश किया है. सूर्या ने देविशा को विश करते हुए कहा कि मुझे वाकई नहीं पता कि मैं तुम्हारे बिना क्या करता. उन्होंने देविशा को अपना सबसे बड़ा आशीर्वाद बताया.


सूर्या ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी और देविशा की एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “मेरी खूबसूरत पत्नी को जन्मदिन मुबारक हो. मेरे ब्रह्मांड का केंद्र, मेरी सभी समस्याओं का समाधान करने वाली. वो जो मुझे प्रेरित, केंद्रित और जमीन पर रखती है. मुझे वाकई नहीं पता कि मैं तुम्हारे बिना क्या करता. यहां सबसे बड़े आशीर्वाद को सेलिब्रेट कर रहा हूं, जो मेरे रास्ते में भेजा गया था.” सूर्या का दिल छू लेने वाला पोस्ट सभी को खूब पसंद आ रहा है.






 


न्यूज़ीलैंड में हैं दोनों


इस वक़्त सूर्यकुमार यादव न्यूज़ीलैंड दौरे पर हैं. उनकी पत्नी देविशा भी उनके साथ हैं. सूर्या ने अपने इंस्टाग्राम पर जो फोटो डाली, वह न्यूज़ीलैंड की ही है. दोनों ही न्यूज़ीलैंड में शॉपिंग के लिए निलके थे. टीम इंडिया इस दौरे में तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज़ खेलेगी. दौरे का पहला मैच 18 अक्टूबर, शुक्रवार को वेलिंगटन में खेला जाएगा. टी20 सीरीज़ के लिए हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है.


सूर्या के हाथ हमेशा खड़ी रही हैं देविशा


देविशा हमेशा सूर्या के साथ उनके अच्छे और बुरे वक़्त में साथ खड़ी रही हैं. 2020 में जब उनका चयन टीम इंडिया में नहीं हुआ था, तक देविशा ने सूर्या को बहुत सपोर्ट किया था. वह देविशा ही थी, जिन्होंने सूर्या की गेम एनालिसिस से लेकर डाइट तक सभी चीज़ों पर ध्यान दिया था. इसके बाद सूर्या ने 2021 टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था.


 


 


ये भी पढ़ें....


दनुष्का गुनाथिलका को मिली सशर्त जमानत, 29 साल की महिला से दुष्कर्म करने का लगा है आरोप


IND vs NZ: बारिश के कारण धुल सकता है पहला टी20, जानें कैसा रहेगा वेलिंग्टन का मौसम