Ajinkya Rahane Record Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे ने कई यादगार पारियां खेली हैं. उन्होंने भारत के साथ-साथ दूसरे देशों में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. अजिंक्य ने अपने करियर के दौरान कई बेहतरीन रिकॉर्ड बनाए हैं. इनमें से एक रिकॉर्ड शतकों से जुड़ा है. रहाणे आज (6 जून) अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर पढ़िए उनसे जुड़े एक खास रिकॉर्ड के बारे में. 


रहाणे ने टीम इंडिया के लिए 82 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 25 अर्धशतक लगाए हैं. रहाणे ने इन मुकाबलों में 4931 रन बनाए हैं. उनका टेस्ट मैचों में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 188 रन रहा है. वहीं वे 90 वनडे मैचों में 2962 रन बना चुके हैं. रहाणे ने इस फॉर्मेट में 3 शतक और 24 अर्धशतक लगाए हैं. उनका वनडे फॉर्मेट में  सर्वश्रेष्ठ स्कोर 111 रन रहा है. 


टीम इंडिया के अनुभवी खिलाड़ी रहाणे का शतकों से जड़ा एक दिलचस्प रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने भारत के लिए जब भी शतक लगाया है, टीम को एक भी मैच में हार का सामना नहीं करना पड़ा. रहाणे ने 15 इंटरनेशनल शतक लगाए हैं. इस दौरान भारत को एक भी मैच में हार का सामना नहीं करना पड़ा, टीम इंडिया इन मैचों में या तो जीती है और या फिर मैच ड्रॉ रहा है. 


यह भी पढ़ें : IPL: रवि शास्त्री के बाद अब आकाश चोपड़ा ने अलापा साल में दो आईपीएल का राग, बताया पूरा प्लान


NZ vs ENG: मैदान पर देखने को मिली जो रूट की जादूगरी, हाथ लगाए बिना ही खड़ा किया बैट, Watch Video