Happy Birthday Ajinkya Rahane: टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट कप्तान अजिंक्य रहाणे का (Ajinkya Rahane Birthday) आज 34वां जन्मदिन है. ऐसे में फैंस से लेकर क्रिकेटर तक सभी उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं. महाराष्ट्र के अश्वि-केडी गांव में जन्मे रहाणे मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेले. उन्होंने अपने क्रिकेट सफर की शुरुआत मुंबई के डोंबिवली से की. बाद में टीम इंडिया के अहम सदस्य बने और कई अहम मौकों पर जीत भी दिलाई. रहाणे (Ajinkya Rahane) की कप्तानी में ही भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हराया था.


घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के चलते रहाणे को 2011 में इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम में मौका मिला. उन्होंने चेस्टर ली स्ट्रीट में अपने पहले एक दिवसीय मुकाबले में बतौर सलामी बल्लेबाज 40 रन बनाए. हालांकि उन्हें टेस्ट डेब्यू के लिए उन्हें इंतजार करना पड़ा. दिल्ली में मार्च 2013 में उन्होंने टेस्ट डेब्यू किया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहले टेस्ट मैच में रहाणे 2 पारियों में मात्र 8 रन ही बना पाए थे.


5 गेंदों पर जड़े 5 चौके
रहाणे की एक कहानी बहुत ही कम लोगों को पता होगी. वह जब 8 साल के थे तो उनसे करीब 3 गुना बड़े बॉलर ने उनके हेलमेट पर गेंद मार दी थी. गेंद इतनी तेज थी कि रहाणे वहीं पर रोने लगे थे, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और उसी गेंदबाज से फिर से गेंद डालने को कहा. अगली 5 गेंदों पर रहाणे ने लगातार 5 चौके जड़ दिए. रहाणे ने अंडर-15 और अंडर-19 में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया है. वह कराटे में ब्लैक बेल्ट भी जीत चुके हैं.


इंटरनेशनल करियर
रहाणे ने अपने करियर में अभी तक 82 टेस्ट मैच की 140 पारियों में 38.52 और करीब 50 के स्ट्राइक रेट से 4931 रन बनाए हैं. उन्होंने टेस्ट में 12 शतक और 25 अर्धशतक भी जड़े हैं. वहीं 90 वनडे में रहाणे ने 2962 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 24 अर्धशतक और 3 शतक जड़े हैं. टी20 इंटरनेशनल में 20 मैचों में रहाणे ने 375 रन बनाए हैं.


विदेशी जमीं पर चलता है बल्ला
रहाणे (Ajinkya Rahane) का बल्ला टेस्ट क्रिकेट में भारतीय जमीं से ज्यादा विदेशी जमीं पर चलता है. उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 12 शतक है, जिसमे से सिर्फ 4 शतक भारत में हैं जबकि 8 बार उन्होंने विदेशी जमीं पर शतक जड़े हैं. आईपीएल में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की ओर से अपना सफर शुरू किया. वह कोलकाता, दिल्ली, पुणे आदि टीम के लिए खेल चुके हैं. इंडियन प्रीमियर लीग में उन्होंने 158 मुकाबलों में 4074 रन बनाए हैं.


ये भी पढ़ें-


Shivam Anjum Love Story: मुस्लिम लड़की को दिल दे बैठे थे भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे, निकाह की तस्वीरें वायरल


IND vs SA 1st T20: केएल राहुल के साथ 23 साल का यह बल्लेबाज करेगा ओपनिंग, ऐसी होगी प्लेइंग इलेवन!