IPL 2022: आईपीएल का 15वां सीजन खत्म हुए एक सप्ताह से ज्यादा का समय बीत गया है. 29 मई को खेले गए फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के 7 विकेट से हराकर डेब्यू सीजन में ही ट्राफी अपने नाम की थी. आईपीएल के खत्म होने के बाद अब दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत दौरे पर आई है. इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला मुकबाल 6 जून को दिल्ली में होगा. 


साल में होंगे दो आईपीएल
आईपीएल भले ही खत्म हो गया हो पर इस पर चर्चा हमेशा बनी रहती है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने हाल ही में कहा है कि यह निश्चित है कि जल्द ही साल में दो आईपीएल देखने को मिलेंगे. उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार काफी बदलाव हो रहे हैं. ऐसे में भविष्य में इसमें कई और बदलाव देखने को मिलेंगे. हालांकि इसमें कुछ साल का समय लग सकता है.


आकाश ने बताया पूरा फॉर्मेट
एक साल में दो आईपीएल फॉर्मेट पर आकाश (Aakash Chopra) ने कहा कि अब लीग में 10 टीमें हैं. ऐसे में मैच की संख्या अपने आप बढ़ गई है. उन्होंने बताया कि इसमें एक आईपीएल बड़ा होगा जिसमें 94 मैच हो सकते हैं, जबकि एक आईपीएल छोटा होगा जहां टीमें एक-दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच ही खेल रही होंगी, ये एक महीने में खत्म हो सकता है. इससे पहले पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने भी साल में दो आईपीएल कराने की बात कही थी.


ये भी पढ़ें...


NZ vs ENG: मैदान पर देखने को मिली जो रूट की जादूगरी, हाथ लगाए बिना ही खड़ा किया बैट, Watch Video


Ranji Trophy: 88 साल पहले खेली गई थी पहली रणजी ट्रॉफी, ऐसा रहा है इस घरेलू टूर्नामेंट का इतिहास