Aaron Finch on Mohali T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला मेहमान टीम के हिस्से आया. मोहाली में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 4 विकेट से जीत दर्ज की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 208 रन बनाए, जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आसानी से इस टारगेट को 4 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) अपनी टीम की इस धमाकेदार जीत से बेहद खुश नजर आए. उन्होंने इस जीत के लिए अपने बल्लेबाजों की खूब सराहना की. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि ओस ने भी उनकी टीम को चेज़ के दौरान मदद की.


आरोन फिंच ने कहा, 'यह एक बहुत ही अच्छा मैच था. हमें चेज़ करने के दौरान ओस का सहारा मिला. फिर बल्लेबाजी में कुछ अच्छी साझेदारियां भी हुईं. मुझे लगता है हमारी टीम के सभी खिलाड़ियों का मैच के प्रति लक्ष्य और नजरिया साफ था. जब विकेट गिरते हैं तो आपका रन रेट कम होने लगता है लेकिन हमारे बल्लेबाजों ने अच्छा मोमेंटम बनाया.' 


भारतीय गेंदबाजों की जमकर हुई धुनाई
टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए 209 रन का विशाल टारगेट रखा था. यहां से भारत की हार असंभव नजर आ रही थी. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने अच्छी रणनीती के साथ लक्ष्य का पीछा किया. फिंच और ग्रीन ने पावरप्ले में अपनी टीम को तेज शुरुआत दिलाई. इसके बाद विकेट गिरते रहे लेकिन रन रेट बरकरार रहा. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने छोटी-छोटी पारियां खेलते हुए 19.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत के सभी तेज गेंदबाजों की यहां जमकर धुनाई हुई. भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 52 रन लुटाए. हर्षल पटेल ने चार ओवर में 49 रन दिए. हार्दिक पांड्या को भी 2 ओवर में 22 रन पड़े. उमेश यादव ने यहां 2 ओवर में 27 रन दिए. हालांकि उमेश यादव को 2 विकेट भी मिले.


यह भी पढ़ें...


SA20 League Auction: मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी पर लगी सबसे बड़ी बोली, दक्षिण अफ्रीका के दोनों कप्तान नहीं बिके; ये रहे सबसे महंगे 10 खिलाड़ी


New Cricket Rules: पेनल्टी रन से लेकर डेड बॉल तक, एक अक्टूबर से बदल जाएंगे क्रिकेट के ये नियम