Change in Cricket Rules: ICC ने मंगलवार को क्रिकेट के कई नियमों में बदलाव का एलान किया है. इनमें स्ट्राइक लेने से लेकर डेड बॉल, नो बॉल, पेनल्टी रन जैसे कई पॉइंट्स पर नियमों में फेरबदल हुए हैं. इसके साथ ही कोविड-19 के दौर से शुरू हुए सलाइवा बैन को आगे भी बरकरार रखे जाने का फैसला किया गया है. सभी नए नियम एक अक्टूबर से लागू हो जाएंगे. बता दें कि इन बदलावों के सुझाव मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने पेश किए थे. आमतौर पर मेरिलबोन क्रिकेट क्लब के सुझाए हर नियमों को ICC जस का तस अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लागू कर देती है. इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है.


1. खिलाड़ी गेंद पर थूक नहीं लगा पाएंगे. यह नियम पिछले दो साल से लागू है और इसे आगे भी बरकरार रखा जाएगा.
2. अगर कोई खिलाड़ी कैच आउट होता है तो उसकी जगह आने वाला नया बल्लेबाज ही स्ट्राइक लेगा, फिर चाहे कैच लेने से पहले आउट होने वाले बल्लेबाज का छोर बदल चुका हो. 
3. टेस्ट और वनडे में किसी बल्लेबाज के आउट होने के बाद नए बल्लेबाज को दो मिनट के अंदर पिच पर आना होगा. टी20 इंटरनेशनल में डेढ़ मिनट का नियम बरकरार रहेगा.
4. अगर गेंदबाज की गलती से बॉल पिच से दूर गिरती है तो भी स्ट्राइकर गेंद को खेल सकता है लेकिन बल्लेबाज का बैट या पैर या कोई भी हिस्सा पिच में होना जरूरी है. अगर कोई भी गेंद बल्लेबाज को पिच छोड़ने पर मजबूर करती है तो वह नो बॉल कहलाएगी.
5. गेंदबाजी के लिए दौड़ने के दौरान अगर फील्डिंग साइड से किसी भी तरह की अनुचित हरकत की जाती है तो अंपायर उस गेंद को डेड बॉल देने के साथ-साथ बल्लेबाजी टीम को पांच रन बतौर पेनल्टी दे सकते हैं.
6. मांकडिंग को ऑफिशियल रन आउट माना जाएगा. जब गेंदबाज के गेंद फेंकने से पहले नॉन स्ट्राइकिंग एंड का बल्लेबाज क्रीज से बाहर निकल जाता है और बॉलर अपना हाथ रोककर उस छोर की गिल्लियां गिरा देता है तो इसे मांकडिंग कहा जाता है.
7. पहले एक गेंदबाज अगर यह देखता था कि उसके गेंद फेंकने से पहले ही स्ट्राइकर ने मुवमेंट ले ली है तो वह उस बल्लेबाज को रन आउट करने के लिए गेदं थ्रो कर सकता था, अब इस तरह की गेंद को डेड बॉल माना जाएगा.


यह भी होंगे बदलाव
जनवरी 2022 में T20I में लाए गए एक नियम जिसमें अगर फील्डिंग करने वाली टीम शेड्यूल के हिसाब से अपने ओवर से पीछे चल रही है तो उसे बाकी बचे ओवर्स में सर्कल के बाहर खड़े रहने वाले अधिकतम फील्डरों में से एक कम कर सर्कल के अंदर बुलाना पड़ता है. यह नियम अब वनडे में भी लागू होगा. हालांकि इसे वर्ल्ड कप सुपर लीग 2023 के बाद लागू किया जाएगा. इसके साथ ही वर्तमान में महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हाइब्रिड पिच का इस्तेमाल किया जाता है. अब पुरुष क्रिकेट में भी दोनों टीमों की रजामंदी के बाद इन पिचों को इस्तेमाल किया जा सकेगा.


यह भी पढ़ें...


IND vs AUS T20 Series: ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी चुनौती होंगे विराट कोहली, पैट कमिंस ने खुद कही यह बात


Pakistan T20 WC Squad: 'उसे टीम में चुना गया क्योंकि रमीज़ राजा उसे पसंद करते हैं', पूर्व पाक क्रिकेटर का चौंकाने वाला बयान