Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया ने पहले T20 मैच में भारत को 4 विकेट से हरा दिया है. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 3 T20 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. वहीं, इस मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ऑरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में ऑस्ट्रेलिया के सामने 209 रनों का लक्ष्य रखा, लेकिन मेहमान टीम ने इस बड़े लक्ष्य को हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए कैमरूम ग्रीन ने 30 गेंदो पर 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से 61 जबकि मैथ्यू वेड ने 21 गेंदों में 6 चौके और 2 चौके की मदद से 45 रनों का योगदान दिया.


हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी नहीं की- रोहित शर्मा


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बेहद निराश नजर आए. मैच के बाद उन्होंने कहा कि हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी नहीं की. उन्होंने कहा कि 200 से ज्यादा रन इस मैदान पर डिफेंड करने के लिए अच्छा स्कोर था, लेकिन हमने मौके का फायदा नहीं उठाया. हमारे बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन गेंदबाजों ने निराश किया. ये सारी ऐसी चीचें हैं, जिस पर हमारी टीम को काम करना होगा, लेकिन मेरा मानना है कि यह बचाव करने लायक स्कोर था, यहां से मैच जीतना चाहिए था.


ऑस्ट्रेलिया ने शानदार क्रिकेट खेली- रोहित शर्मा


भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हम जानते हैं कि यह हाई स्कोरिंग ग्राउंड है. इस वजह से 200 प्लस स्कोर बनने के बावजूद भी आपको गेंदबाजी में बेहतर करना होगा. हमने कुछ खिलाड़ियों को आउट जरूर किया, लेकिन सच्चाई ये है कि ऑस्ट्रेलिया ने शानदार क्रिकेट खेली. उन्होंने लाजवाब शॉट लगाए. साथ ही भारतीय क्पतान रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि हार्दिक पांड्या की लाजवाब बल्लेबाजी की बौदलत हम 200 से ज्यादा रन बनाने में कामयाब रहे, लेकिन अगले मैच से हमें अपनी गेंदबाजी पर काम करना होगा.


ये भी पढ़ें-


IND vs AUS: पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया, ग्रीन के अर्धशतक के बाद वेड ने तूफानी बैटिंग से पलटा मैच


Ravindra Jadeja Injury: रवींद्र जडेजा ने फोटो शेयर कर बताया इंजरी अपडेट, जानिए कब वापसी करेंगे भारतीय ऑलराउंडर