एक्सप्लोरर
वक्त से भी पुराने हैं ये भारत के ये पांच प्राचीन शहर, जानिए इनके बारे में
थंजावुर, मदुरै
1/6

Beyond Time: इस बात से सब वाकिफ हैं कि भारतीय सभ्यता ना सिर्फ सबसे प्राचीन सभ्यताओं में से एक है बल्कि भारत में कई शहर ऐसे भी हैं जो 2 हजार वर्षों से भी पुराने हैं. इन शहरों में ना सिर्फ मानव सभ्यता का इतिहास रचा बसा है बल्कि यहां कई सभ्यताएं पैदा हुईं और खत्म हो गई लेकिन ये शहर समय से परे इतिहास को समेटे हुए कालजयी बने हुए हैं. आज भारत के ऐसे ही पांच शहरों के बारे में आपको बताएंगे जो वक्त से भी पुराने कहे जा सकते हैं.
2/6

काशी, बनारस या फिर वाराणसी भारत के सबसे पुराने शहरों में से एक है. इसे भारत की वैदिक संस्कृति के जन्मस्थान के तौर पर भी देखा जाता है. कांस्य युग के अंत के बाद से वाराणसी एक सांस्कृतिक और धार्मिक महत्वता वाले शहर के तौर पर जाना जाता है. इस शहर का जिक्र ऋग्वेद में भी मिला है. साथ ही खुदाई के दौरान इस शहर की पौराणिकता के कई प्रमाण हासिल हुए हैं.
Published at : 10 Jan 2022 10:54 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























