एक्सप्लोरर
In Pics: तस्वीरों के जरिए देखें, 100 दिनों में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में किन हस्तियों ने लिया हिस्सा
100 Days of Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के शुक्रवार को 100 दिन पूरे हो रहे हैं. राहुल गांधी ने यह यात्रा तमिलनाडु के कन्याकुमारी से सात सितंबर को शुरू की थी.
भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ एक्ट्रेस पूजा भट्ट. (Image Source: PTI)
1/10

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के शुक्रवार को 100 दिन पूरे हो रहे हैं. राहुल गांधी ने यह यात्रा तमिलनाडु के कन्याकुमारी से सात सितंबर को शुरू की थी. अब तक यह यात्रा आठ राज्यों के 41 जिलों से गुजर चुकी है. आज यह यात्रा राजस्थान के दौसा जिले में है. यह यात्रा जम्मू कश्मीर के श्रीनगर जाकर खत्म होगी. कांग्रेस की इस यात्रा के दौरान बहुत से सेलिब्रेटी भी इस यात्रा में शामिल हुए और यात्रा के मूल्यों को लेकर अपना समर्थन दिया. आइए देखते हैं कि पिछले कुछ दिनों में भारत जोड़ो यात्रा में कौन-कौन से लोग शामिल हुए हैं.
2/10

भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ कदम मिलाते उध्दव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिव सेना के नेता आदित्य ठाकरे. आदित्यन 11 नवंबर को इस यात्रा में शामिल हुए थे.
3/10

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा जब महाराष्ट्र से गुजर रही थी तो दो नवंबर को फिल्म एक्ट्रेस पूजा भट्ट भी इसमें शामिल हुई थीं.
4/10

भारत जोड़ा यात्रा में 20 नवंबर को अपने जमाने के मशहूर एक्टर अमोल पालेकर अपनी पत्नी संध्या गोखले के साथ शामिल हुए थे. दोनों राहुल गांधी के साथ कुछ दूर चले भी थे.
5/10

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जब महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंची तो उसमें अभिनेत्री स्वरा भास्कर शामिल हुईं. उनके भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने पर बीजेपी ने आपत्ति जताई थी. उसका आरोप था कि देशद्रोही लोगों को राहुल गांधी मंच उपलब्ध करा रहे हैं.
6/10

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जब मध्य प्रदेश के अगार मालवा जिले में पहुंची तो उसमें कंप्यूटर बाबा नजर आए. कंप्यूटर बाबा को कांग्रेस का समर्थक माना जाता है. कमलनाथ की सरकार में उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया था.
7/10

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में भारत जोड़ो यात्रा में ओलंपिक पदक विजेता बॉक्सर वीजेंदर सिंह भी नजर आए. वो कांग्रेस के टिकट पर दिल्ली से लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं.
8/10

राजस्थान के दौसा में गुरुवार को भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ मुक्केबाज स्वीटी बूरा और भारतीय राष्ट्रीय कबड्डी टीम के कप्तान दीपक निवास हुड्डा भी शामिल हुए.
9/10

राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में गुरुवार को कई ओलंपियन, एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों ने भी शिरकत की.
10/10

दौसा जिले में गुरुवार शाम भारत जोड़ो यात्रा में फिल्मकार आनंद पटवर्धन और शिक्षाविद सीमंतिनी धुरू भी शामिल हुईं. पटवर्धन डाक्यूमेट्री फिल्मों के लिए मशहूर हैं.
Published at : 16 Dec 2022 09:57 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
टेलीविजन


























