एक्सप्लोरर
(Source: ECI | ABP NEWS)
Most 100 in T20 Cricket: इन पांच बल्लेबाजों ने टी-20 क्रिकेट में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक, टॉप पर भारतीय खिलाड़ी
रोहित शर्मा (फाइल फोटो)
1/5

भारतीय स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं. अब तक रोहित ने अपने करियर में 111 टी 20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 4 शतक लगाए हैं. इसके अलावा हिटमैन के नाम टी 20 क्रिकेट में 22 अर्धशतक भी हैं.
2/5

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो (Colin Munro) टी 20 क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ियों में गिने जाते हैं. उन्होंने अब तक अपने करियर में 65 टी 20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 3 शतक लगाए हैं. इसके अलावा मुनरो ने 11 अर्धशतक भी जड़े हैं.
3/5

टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने अब तक अपने T20 करियर में 72 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 3 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं.
4/5

न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) अंतरराष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों में शुमार हैं. उन्होंने अब तक 102 टी-20 मुकाबलों में 2 शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 136.8 है.
5/5

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर एरोन फिंच (Aaron Finch) इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. अब तक उन्होंने 76 टी-20 मुकाबलों में 2 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं. फिंच के नाम 76 मुकाबलों में 2473 रन हैं.
Published at : 13 Sep 2021 09:56 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























