एक्सप्लोरर
भारत की हार पर वॉन बोले, '100 से कम पर कोई आउट हो सकता है', फैंस ने दिया करारा जवाब
1/11

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को पांच मैचों की सीरीज़ में पहली बार हार का सामना करना पड़ा है. आज हेमिल्टन में खेले गए मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज़ बुरी तरह से ढेर हो गए और 92 रनों पर भारतीय पारी सिमट गई.
2/11

इसके बाद न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों ने इस लक्ष्य को 8 विकेट बाकी रहते महज़ 15 ओवरों में हासिल कर लिया.
3/11

लेकिन अकसर भारतीय फैंस और भारतीय टीम के साथ अपने विवादित कमेंट्स की वजह से उलझने वाले पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन ने एक ऐसा ट्वीट कर दिया कि वो दांव उनपर ही उलटा पड़ गया.
4/11

वॉन ने ट्वीट किया कि 92 रनों पर ऑल-आउट, ''यकीन नहीं होता इन दिनों भी कोई टीम 100 रनों से कम पर ऑल-आउट हो सकती है.''
5/11

वॉन के इस ट्वीट के जवाब में भारतीय क्रिकेट फैंस उतर आए और माइकल वॉन को सोशल मीडिया पर ही ट्रोल कर दिया. एक फैन ने ट्वीट करते हुए उन्हें हाल में जारी वेस्टइंडीज़-इंग्लैंड सीरीज़ के पहले मैच की याद दिलाई. जिसमें इंग्लैंड 77 रनों पर ऑल-आउट हो गया था.
6/11

वहीं एक फैन ने लिखा, ''इंग्लैंड का प्रदर्शन...विंडीज़ के खिलाफ 77 पर ऑल-आउट, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 58 पर ऑल-आउट....देख ये सब बोल कौन रहा है.''
7/11

इतना ही नहीं वॉन के इस ट्वीट के साथ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ मार्क वॉ ने भी ट्वीट किया और कहा, ''देखो क्या होता है जब किसी टीम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ उसके साथ नहीं होते.''
8/11

दरअसल हाल ही में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को भी उसके घर में टेस्ट और वनडे में करारी शिकस्त दी है, जबकि टी20 में बारिश की वजह से भारत जीत से चूक गया. इस सीरीज़ में स्टीव स्मिथ और वॉर्नर नहीं थे, मार्क वॉ ने ये ट्वीट उसी संदर्भ में किया है.
9/11

लेकिन भारतीय फैंस ने फिर वॉ को भी नहीं बख्शा, एक फैन ने वॉ को जवाब देते हुए हस्ते हुए लिखा, ''पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में 3-0 से हार''
10/11

वहीं एक ने कहा, ''ऑस्ट्रेलिया को घर में हार मिली, जबकि भारत अपनी बी टीम के साथ भी किसी भी टीम को घर में मात दे देता है.''
11/11

हालांकि इसके बाद वॉन और वॉ का कोई भी जवाब नहीं आया.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड






















