Photos: 27 साल तक खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, जानें कौन रहे भारत के सबसे सफल बल्लेबाज
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय बल्लेबाजों का जलवा रहा. इस ट्रॉफी में सचिन तेंदुलकर ने ओवर ऑल सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 34 टेस्ट में 3262 रन बनाने में सफल रहे. इस दौरान उन्होंने 9 शतक और 16 अर्धशतक लगाए. उनका हाईएस्ट स्कोर 241 रन नाबाद रहा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत की तरफ से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वीवीएस लक्ष्मण दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 29 टेस्ट में 6 शतक और 12 अर्धशतक के साथ 2434 रन बनाए. इस ट्रॉफी में उनका हाईएस्ट स्कोर 281 रहा.
राहुल द्रविड़ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारत के तीसरे बैटर हैं. उनके नाम 32 टेस्ट में 2143 रन दर्ज हैं. द्रविड़ ने इस दौरान 2 शतक और 13 अर्धशतक लगाए. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 233 रन रहा.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चेतेश्वर पुजारा भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं. पुजारा ने 24 टेस्ट में 2033 रन बनाए. उनके नाम इस ट्रॉफी में 5 शतक और 6 अर्धशतक दर्ज हैं. उनका हाईएस्ट स्कोर 204 है.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली का भी बल्ला खूब चला. किंग कोहली ने इस ट्रॉफी में 24 टेस्ट में 1979 रन बनाने में सफल रहे. इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 5 अर्धशतक लगाए. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनका हाईएस्ट स्कोर 186 रन रहा.
वीरेंद्र सहवाग बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों छठे नंबर पर हैं. उन्होंने 22 टेस्ट में 1738 रन बनाए. इस दौरान वह तीन शतक और 9 अर्धशतक लगाने में सफल रहे. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनका हाईएस्ट स्कोर 195 रन रहा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -