PHOTOS: जसप्रीत बुमराह से लेकर ऋषभ पंत तक ये स्टार खिलाड़ी इस बार नहीं होंगे IPL का हिस्सा, देखें तस्वीरें
फैंसे लिए इस बार का आईपीएल काफी अलग होने वाला है, क्योंकि इस सीज़न में उनके कुछ पसंदीदा खिलाड़ी नहीं खेलेंगे. इस लिस्ट में भारतीय खिलाड़ी से लेकर विदेशी खिलाड़ी भी शुमार हैं.
इस लिस्ट में सबसे पहले ऋषभ पंत आते हैं. पंत अपने एक्सीडेंट के चलते आईपीएल 2023 का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. पिछले सीज़न उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की थी.
मुंबई इंडियंस के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह अपनी बैक इंजरी के चलते आईपीएल 2023 का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. बुमराह लंबे वक़्त से क्रिकेट से दूर हैं.
राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा लंबे वक़्त से अपने स्ट्रेस फ्रैक्चर से जूझ रहे हैं. कृष्णा अपनी इंजरी के चलते आईपीएल 2023 में नहीं खेल पाएंगे.
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ भी आईपीएल 2023 का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. स्मिथ अब तक आईपीएल के कुल 103 मैच खेल चुके हैं.
ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस आईपीएल के 16वें सीज़न में खेलते हुए नहीं दिखेंगे. केकेआर से खेलने वाले पैट कमिंस ने व्यस्त इंटरनेशनल शेड्यूल के चलते टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है.