एक्सप्लोरर
Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे के सीएम पद के इस्तीफे से बीजेपी खेमे में खुशी, देवेंद्र फणडवीस को मिठाई खिलाकर मनाया जश्न, देखें PICS
उद्धव ठाकरे-देवेंद्र फडणवीस
1/7

महाराष्ट्र में 28 नवंबर 2019 को शुरू हुआ उद्धव राज खत्म हो गया है. पिछले 10 दिनों से जारी सियासी घमासान के बाद उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद के साथ विधान परिषद की सदस्यता से भी त्याग पत्र दे दिया है. वहीं, उद्धव के इस्तीफे के बीजेपी खेमें में खुशी दिखी. पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की.
2/7

उद्धव ने इस्तीफा देने की घोषणा करते हुए कहा, जिस तरह मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे रहा हूं वैसे ही विधान परिषद से इस्तीफा दे रहा हूं. अब जो हूं आपका हूं आपके साथ हूं. बता दें, उद्धव ठाकरे कुल 943 दिनों तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे.
3/7

उद्धव ठाकरे ने फेसबुक लाइव करते हुए कहा कि, महाविकास अघाड़ी के पास, शिवसेना के पास कितने नेता हैं, बीजेपी के पास कितने नेता है. इन सब में क्यों दिमाग खराब करना, काम करने के लिए दिमाग का इस्तेमाल करना है. मुझे इन सब में नहीं पड़ना.
4/7

राज्यपाल ने जो निर्णय लिया है उसका पालन करने का निर्देश सर्वोच्च न्यायालय ने दिया है. राज्यपाल महोदय को भी धन्यवाद देता हूं कि आपने लोकतंत्र का मान रखा.
5/7

वहीं, उद्धव ठाकरे के सीएम पद से इस्तीफे की घोषणा के बाद बीजेपी खेमे ने जश्न और जोश की तस्वीरें देखने को मिली है. बीजेपी खेमे में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. बीजेपी विधायकों में जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है.
6/7

जिस वक्त उद्धव ठाकरे फेसबुक लाइव के जरिए अपने इस्तीफे का ऐलान कर रहे थे ठीक उसी वक्त होटल ताज में मौजूद फडणवीस को बधाई और मिठाई खिलाकर बीजेपी खुशी जाहिर कर रही थी.
7/7

उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद बीजेपी अब सरकार बनाने की कवायद में जुट गई है. आज सुबह 11 बजे देवेंद्र फडणवीस के घर कोर ग्रुप की मीटिंग होनी है. महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर बैठक में चर्चा होगी. माना जा रहा है कि 1 या 2 जुलाई को फडणवीस सीएम पद की शपथ ले सकते हैं.
Published at : 30 Jun 2022 08:27 AM (IST)
और देखें






















