एक्सप्लोरर
IMD Alert: सियासी पारे के साथ मौसम दिखाएगा तेवर, अप्रैल-जून में पड़ेगी भीषण गर्मी, IMD ने दिया भयंकर लू का अलर्ट तो जानें क्या बोले मंत्री
Elections 2024: देश में आम चुनाव का मौसम है. सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की वोटिंग आगामी 19 अप्रैल को होगी. सियासी पारे के साथ अब मौसमी पारा भी चढ़ने को तैयार है.
आईएमडी ने जारी की चेतावनी (फाइल फोटो)
1/9

Lok Sabha Elections 2024: भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से सोमवार (1 अप्रैल, 2024) को चेतावनी जारी की है कि देश में अप्रैल से जून माह के बीच में भीषण गर्मी पड़ेगी. इस भीषण गर्मी की चपेट में सबसे ज्यादा मध्य और पश्चिमी क्षेत्रों के प्रभावित होने की प्रबल संभावना है.
2/9

आईएमडी की ओर से जारी अधिकारिक बयान में यह भी पूर्वानुमान जताया है कि तीन माह के दौरान तो जबर्दस्त गर्मी से जूझना पड़ेगा ही. वहीं, अप्रैल माह भी कम गर्मी नहीं होगी. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि अप्रैल माह के दौरान देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की अनुमान है.
3/9

केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरेन रिजिजू ने स्टैकहोल्डर्स से आग्रह किया है कि 'एक्सट्रीम वेदर' और लोकसभा चुनाव की तारीखों के एक साथ होने की वजह से इससे निपटने के लिए पहले से ही एहतियाती कदम उठाए जाएं. भारत में लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से 1 जून के बीच सात चरणों में होंगे. इन सभी चुनावों के परिणाम 4 जून, 2024 को घोषित किए जाएंगे.
4/9

मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि भारत दुनिया का सबसे घनी आबादी वाला देश है. इस वजह से हम मौसम की भीषण स्थिति से भी सबसे ज्यादा जूझते हैं. इसलिए आने वाला समय मौसम के लिहाज से बड़ी चुनौतीभरा हो सकता है. इस सभी को ध्यान में रखते हुए हमें पहले से तैयारी करना बेहद जरूरी होता है.
5/9

किरेन रिजिजू ने कहा कि मौसम विभाग के मुताबिक अगले ढाई माह के दौरान ज्यादा गर्मी होने का अनुमान है. यह अनुमान भारत में होने वाले आम चुनावों के साथ भी मेल खाता है. इस चुनाव में देश के करीब एक अरब लोगों के अपने वोट का प्रयोग करने की उम्मीद है.
6/9

आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र का भी कहना है कि देश के अधिकांश हिस्सों में अप्रैल और जून के बीच अधिकतम तापमान के सामान्य से ऊपर रहने की संभावना है. इसका सबसे ज्यादा असर मध्य और पश्चिमी प्रायद्वीप के हिस्सों में देखने को मिल सकता है.
7/9

महापात्र ने इस बात पर भी बल दिया कि अक्सर लू का प्रकोप 8-10 दिनों तक रहता है, लेकिन इस बार इसके सामान्य से अधिक समय तक टिकने रहने की संभावना है.
8/9

मौसम विभाग का अनुमान है कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा में अप्रैल, मई और जून में लू का प्रकोप रहेगा. इन राज्यों में लोगों को इस बार ज्यादा समय तक इसको झेलना पड़ सकता है.
9/9

आईएमडी ने यह भी अनुमान जताया है कि अप्रैल से जून माह के दौरान दक्षिण प्रायद्वीप, मध्य भारत, पूर्वी भारत और उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक गर्मी वाले दिन होने की संभावना है.
Published at : 01 Apr 2024 09:21 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
जम्मू और कश्मीर
इंडिया
स्पोर्ट्स


























