Khatron Ke Khiladi 15: एल्विश यादव ही नहीं इन फेमस स्टार्स ने भी ठुकराया रोहित शेट्टी को शो, सामने आई बड़ी वजह

एल्विश यादव – इस लिस्ट में सबसे पहला नाम फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव का है. जो इन दिनों ‘लाफ्टर शेफ्स’ में नजर आ रहे हैं. खबरें हैं कि एल्विश को ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ ऑफर हुआ था. लेकिन उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
बताया जा रहा है कि एल्विश की पीठ पर काफी वक्त पहले एक चोट लगी थी. जिसकी वजह से उन्हें काफी दर्द रहता है. इसलिए उन्होंने इस शो का हिस्सा बनने से मना कर दिया.

मोहसीन खान – इस लिस्ट का अगला नाम 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम मोहसिन खान का है. खबरों की मानें तो वो भी इस शो को ठुकरा चुके हैं. क्योंकि अभी वो अपने बिजनेस वेंचर पर ध्यान दे रहे हैं.
अभिषेक मल्हान – फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 में नजर आने वाले अभिषेक मल्हान का भी नाम इस लिस्ट में है. जो शो को मना कर चुके हैं.
दरअसल इस बात का खुलासा हाल ही में अभिषेक ने खुद सोशल मीडिया के लाइव सेशन में किया था. उन्होंने कहा था कि वो इस शो का हिस्सा नहीं बन रहे हैं.
ईशा सिंह – बिग बॉस 18 फेम एक्ट्रेस ईशा सिंह का भी नाम इस लिस्ट में हैं. खबरों की मानें तो ईशा ने भी रोहित शेट्टी के शो का ऑफर ठुकरा दिया है.
खबरों के अनुसार एक्ट्रेस अभी दूसरे प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं. हालांकि इसका अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -