एक्सप्लोरर
Isha Ambani Bag: 32 लाख का बैग लेकर बेस्टी Kiara Advani की शादी में पहुंची ईशा अंबानी, जानिए क्या है खासियत
Isha Ambani: मुकेश अंबानी की लाडली बेटी ईशा अंबानी हाल ही में अपने पति के साथ बेस्टी कियारा की शादी के लिए जैसलमेर पहुंची थीं. इस दौरान ईशा के हाथ में एक क्यूट सा बैग दिखा था. जिसकी कीमत लाखों में है.
जानिए ईशा अंबानी के बैग का प्राइज
1/6

बॉलीवुड के लवबर्ड कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसलमेर में शादी कर रहे हैं. जिसमें ईशा अपने पति के साथ शामिल हुई हैं.
2/6

हाल ही में ईशा को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. जहां वो आइवरी कलर के शरारा सूट में काफी खूबसूरत लग रही थीं.
3/6

ईशा ने अपना ये ट्रेडिशनल लुक ग्लोसी मेकअप, ओपन हेयर और डायमंड ज्वेलरी के साथ पूरा किया था.
4/6

लेकिन ईशा के इस लुक को जो क्लासी बना रहा था वो था उनके हाथ में नजर आ रहा पिंक हैंडबैग. जो 'केली 20 मिनी सेलियर बैग' पिंक एप्सम लेदर में बनाया गया है.
5/6

ईशा का ये हैंडबैग लग्जरी ब्रांड 'Hermes Paris' का है. ईशा के एक फैन पेज के अनुसार इस छोटे से बैग की कीमत 38,550 अमेरिकी डॉलर यानी 31 लाख 70 हजार रुपए है.
6/6

बता दें कि कियारा आडवाणी और ईशा अंबानी बचपन की दोस्त हैं. दोनों के बीच काफी गहरी बॉन्डिंग हैं.
Published at : 06 Feb 2023 07:33 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























