एक्सप्लोरर
(Source: SAS Group)
सिर पर दुपट्टा लिए पहुंचीं जैकलिन तो बॉर्बी डॉल बनीं राखी सावंत, IIFA 2023 में इन सेलेब्स का लुक रहा खास
IIFA 2023 Celibrity Looks: आईफा 2023 का शानदार सेलिब्रेशन शुक्रवार शाम दुबई में हुआ. इस दौरान सेलिब्रिटीज ने अपने लुक्स से आईफा के ग्रीन कार्पेट पर चार चांद लगा दिए.
आईफा में अपने इन लुक्स से सितारों ने लगाए चार चांद
1/7

राजकुमार से लेकर कई सितारे इस इवेंट में खास अंदाज में पहुंचे. राजकुमार ने इस खास फंक्शन के लिए रॉयल ब्लू एंब्रायडरी सूट को चुना.
2/7

जैनेलिया और रितेश देशमुख की जोड़ी इस फंक्शन में सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही थी.
3/7

जैकलिन ने इस खास ग्रीन कार्पेट के लिए व्हाइट और सिल्वर आउटफिट चुनी. उन्होंने डिजाइनर बॉडीकान ड्रेस पहनी हुई थी.
4/7

सारा अली खान इस खान शाम में फ्लोरल रेड साड़ी में काफी खूबसूरत लग रही थीं.
5/7

वहीं राखी सावंत भी इस इवेंट की शान रहीं. राखी गॉर्जियस गाउन पहनकर ग्रीन कार्पेट पर उतरी थीं.
6/7

वहीं हैंडसम हंक विक्की कौशल भी इस खास शाम में ब्लैक कोट में सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहे थे.
7/7

इस साल आईफा होस्ट करने वाले अभिषेक बच्चन का लुक भी काफी खास रहा. उन्होंने रॉयल ब्लू कलर के साथ व्हाइट पेयर करके सूट कैरी किया था.
Published at : 28 May 2023 05:29 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























