एक्सप्लोरर
इंडियन से लेकर मॉर्डन तक, इन ड्रेसेज में कमाल की दिखती हैं Sapna Choudhary, हरियाणवी डांसर से ले सकते हैं स्टाइलिंग टिप्स
1/7

सपना चौधरी जहां पहले सूट में ही नजर आती थीं. अब धीरे-धीरे उन्होंने अपने लुक, स्टाइलिंग पर खूब काम किया और आज वो हरियाणवी सिनेमा की सबसे स्टाइलिश आर्टिस्ट मानी जाती हैं. (Photo Credit - Instagram)
2/7

साड़ी से लेकर वेस्टर्न आउटफिट तक सपना चौधरी सब कुछ बिंदास होकर ट्राई करती हैं और वाकई क्या खूब लगती है. (Photo Credit - Instagram)
3/7

समय के साथ-साथ सपना चौधरी की स्टाइलिंग में काफी बदलाव आया है. आज वो वेस्टर्न से लेकर इंडियन तक में खूब कहर ढाती है. वहीं चाहे तो लड़कियां उनकी स्टाइलिंग से टिप्स भी ले सकती हैं. (Photo Credit - Instagram)
4/7

सपना को डिजाइनर साड़ियों का काफी शौक है. जिनके ब्लाउज के साथ वो काफी एक्सपेरिमेंट करती हैं. (Photo Credit - Instagram)
5/7

सपना रंगों के साथ भी खूब एक्सपेरिमेंट करती हैं. ब्राइट से लेकर लाइट कलर तक सपना की फेवरेट लिस्ट में सब शामिल है. (Photo Credit - Instagram)
6/7

हालांकि स्टेज पर वो ज्यादातर डिजाइनर सूट या साड़ी में ही नजर आती हैं लेकिन वीडियो सॉन्ग में कई बार उनका स्टाइलिश अवतार देखा गया है. (Photo Credit - Instagram)
7/7

सपना काफी ग्लैमरस हैं और ये बात साबित करती हैं ये तस्वीरें जिसमें वो वाकई कहर ढहा रही है. एक खास बात जो सपना में है वो ये कि वो जो भी कैरी करती हैं वो काफी कॉन्फिडेंस के साथ कैरी करती हैं. (Photo Credit - Instagram)
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
























