एक्सप्लोरर
Bhabi Ji Ghar Par Hain: कोई MBA तो कोई 8वीं पास, जानिए कितने पढ़े-लिखे हैं Angoori Bhabhi से लेकर Vibhuti Narayan तक?
आसिफ शेख, शुभांगी अत्रे
1/7

टीवी सीरियल भाबी जी घर पर हैं (Bhabi Ji Ghar Par Hain) ने 1700 एपिसोड्स पूरे कर लिए हैं. यह शो सालों से दर्शकों के दिल में बसा हुआ है और इस शो में किरदारों को निभाने वाले कलाकारों ने भी पॉपुलैरिटी बटोरी है. आइए जानते हैं इन कलाकारों की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के बारे में...
2/7

शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre): शुभांगी शो में अंगूरी भाभी के किरदार में नजर आती हैं. आपको बता दें कि शुभांगी ने देवी अहिल्याबाई से मार्केटिंग और एचआर में MBA किया है.
3/7

योगेश त्रिपाठी (Yogesh Tripathi): योगेश शो में हप्पू सिंह का किरदार निभाते दिखते हैं. उनकी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन मैथमेटिक्स में B.Sc किया है.
4/7

रोहिताश्व गौड़ (Rohitash Gaud): मनमोहन तिवारी के किरदार में पॉपुलैरिटी बटोरने वाले रोहिताश्व गौड़ ने कालका कॉलेज, हरियाणा से इकोनॉमिक्स में ऑनर्स किया है.
5/7

सानंद वर्मा (Saanand Verma): सीरियल में अनोखेलाल की भूमिका निभाकर दर्शकों को लोटपोट करने वाले सानंद वर्मा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से BA किया है. इसके अलावा उन्होंने कंप्यूटर के कई डिप्लोमा कोर्स भी किए हैं.
6/7

सोमा राठौर (Soma Rathod): अम्माजी के किरदार में जबरदस्त पॉपुलैरिटी बटोरने वालीं सीमा केवल 8 वीं पास हैं. उन्होंने असम के स्कूल में पढ़ाई की थी.
7/7

आसिफ शेख (Aasif Sheikh): भाबी जी घर पर हैं में विभूति नारायण का रोल अदा करने वाले आसिफ शेख ने 12वीं पास करने के बाद होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया था लेकिन एक्टिंग में करियर बनाने के लिए उन्होंने ये फील्ड छोड़ दी.
Published at : 16 Dec 2021 08:24 AM (IST)
और देखें























