Akshay Kumar से Paresh Rawal तक, जब पर्दे पर किन्नर के किरदार में दिखे एक्टर्स, खूब बजीं तालियां

अक्षय कुमार ने साल 2020 में लक्ष्मी बॉम्ब नाम की फिल्म में किन्नर का रोल प्ले किया था. फिल्म में अक्षय का अभिनय खूब पसंद किया गया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
रज्जो नाम की फिल्म में महेश मांजरेकर किन्नर बने थे. फिल्म में मांजरेकर ने बेहद दमदार एक्टिंग की थी. इस फिल्म में कंगना रनौत और पारस अरोड़ा भी थे.

सदाशिव अमरापुरकर अब इस दुनिया में नहीं हैं. वह महेश भट्ट की फिल्म सड़क में किन्नर बने थे. इस किरदार के लिए सदाशिव अमरापुरकर की जमकर तारीफ हुई थी.
परेश रावल भी बड़े पर्दे पर किन्नर के किरदार से लोगों की तालियां बटोर चुके हैं. परेश रावल 1997 में आई फिल्म तमन्ना में किन्नर बने थे. ये फिल्म भी महेश भट्ट की ही थी.
फिल्म मर्डर 2 में एक्टर प्रशांत नारायण किन्नर बने थे. उनका किरदार नेगेटिव था. किन्नर के रोल में प्रशांत ने दमदार एक्टिंग की थी और खूब तालियां बटोरी थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -