Actors Not Fluent in English: अच्छी अंग्रेजी ना बोल पाने को किया दरकिनार, एक्टिंग से जीते लोगों के दिल
कंगना रनौत अक्सर अपने बोलने के तरीके के लिए ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं. कंगना पहले फ्लूएंट इंग्लिश नहीं बोल पाती थीं लेकिन फिर उन्होंने जोरदार इंग्लिश सीख अपने आलोचकों को जवाब दिया.
कपिल शर्मा भी धाराप्रवाह अंग्रेजी नहीं बोल पाते हैं. वह खुद अपनी कमजोर अंग्रेजी का मजाक भी उड़ाते हैं. हालांकि कपिल शर्मा के अंदर जो हुनर है वो हर किसी में नहीं होता.
दिग्गज सुपरस्टार रजनीकांत की भी अंग्रेजी अच्छी नहीं है. वह ज्यादातर तमिल या मराठी भाषा में बात करते हैं.
करिश्मा कपूर के बारे में कम लोग ही जानते हैं कि वह सिर्फ छठी क्लास तक पढ़ी हैं. यूं तो करिश्मा को अंग्रेजी बोलने आती है लेकिन अगर फर्राटेदार अंग्रेजी की बात करें तो वहां उनको दिक्कत होती है.
नवाजुद्दीन अंग्रेजी बहुत मुस्किल से बोल पाते हैं. वह अकसर हिंदी में ही अपने इंटरव्यू देते हैं. नवाज ने अपना एक्टिंग से अपने अंदर की कमियों को ढक दिया है.