By: ABP Live | Updated at : 02 Jun 2022 12:27 PM (IST)
यूपीएससी रिजल्ट्स
Palwal News: यूपीएससी (UPSC) के रिजल्ट देखने में गलती का एक और मामला सामने आया है. दरअसल पलवल (Palwal) जिले के सिहोल गांव निवासी बस ड्राइवर की बेटी ने 524 रैंक हासिल करने का दावा किया था जो गलत साबित हुआ है. दरअसल, पलवल की रहने वाली निधि ने पहले यह दावा किया था कि UPSC परीक्षा में उसने 524 रैंक हासिल किया है पर यह रैंक उनका नहीं है यह सोनीपत की रहने वाली निधि का है. दोनों का नाम निधि है और रोल नंबर भी मिलता-जुलता है. इसलिए रिजल्ट देखने में गलत फहमी हो गई.
पलवल की निधि ने सोनीपत की निधि से मांगी माफी
यूपीएससी रिजल्ट देखने में हुई यह गलती सामने आने के बाद अब पलवल की निधि गहलोत ने सोनीपत की निधि से व्हाट्सएप पर माफी मांगते हुए लिखा कि बहन मुझसे गलती हुई है. यूपीएससी में मेरा नहीं बल्कि आपका चयन हुआ है. आपको बहुत-बहुत बधाई. निधि ने माफी मांगते हुई कहा कि उन्होंने भूल से गलत रोल नंबर देख लिया थी. आपको बता दें कि पलवल की निधि का रोल नंबर 822045 और सोनीपत की निधि का रोल नंबर 821045 है. इसे लेकर ही पलवल की निधि ने माफी मांगी है. उन्होंने पूरा रोल नंबर नहीं देखा, उन्होंने जब रोल नंबर के अंत में 45 देखा और नाम निधि देखा तो लगा उनकी यूपीएससी में 524 रैंक आई है.
रिजल्ट देखने के बाद उन्होंने अपने परिजनों और रिश्तेदारों को बता दिया. जिसके बाद यह बात पूरे जिले में फैल गई. वहीं सोनीपत के जिस निधि ने यूपीएससी में 524 अंक हासिल किया वह जागसी गांव की रहने वाली है और उनके पिता का नाम बलवान सिंह है.
यह भी पढ़ें:
Sidhu Moose Wala के सपनों को पूरा होते देखना चाहते हैं गांव वाले, सरकार के सामने रखी ये मांग
AAP सांसद संजय सिंह का निशाना, 'मोदी जी भारत के प्रधानमंत्री नहीं हैं, वो...'
'...छलनी भी बोले जिसमें 72 छेद', दिल्ली BJP प्रवक्ता प्रवीण कपूर का AAP नेता अंकुश नारंग पर तंज
विधानसभा में PAC की बैठक, दिल्ली में पॉल्यूशन से लेकर शराब घोटाले तक CAG रिपोर्ट्स पर चर्चा
सत्यपाल मलिक के खिलाफ CBI की चार्जशीट पर संजय सिंह बोले, 'जिंदगी और मौत से जूझ रहे...'
देवेंद्र यादव को आई शीला दीक्षित सरकार की याद, कहा- 'गरीबों का हक मार रही बीजेपी'
विराट कोहली को बड़ा झटका, इस तूफानी बल्लेबाज से ऑरेंज कैप की रेस में पिछड़े, सुदर्शन की बादशाहत भी खतरे में, देखें लिस्ट
धरती की ओर बढ़ रहा है भयानक सौर तूफान, 14 हजार साल पहले जैसी तबाही का डर! अंधेरे में डूब जाएगी दुनिया?
Cannes 2025: साड़ी के बाद कान्स में ऐश्वर्या राय ने ग्लैम लुक से ढाया कहर, काले लिबास पर खास बनारसी केप पहने दिए पोज, तस्वीरों पर दिल हारे फैंस
Coronavirus Case: महाराष्ट्र में कोरोना का आतंक, 132 मरीजों में कोविड-19 की पुष्टि, सर्वेक्षण के आंकड़े चौंकाने वाले