क्या इजरायल ने फिलीस्तीन की जमीन पर कब्जा कर रखा है? खून-खराबे के बीच समझिए इस विवाद की जड़

युद्ध के चौथे दिन स्थिति कुछ ऐसी है कि एक तरफ इजरायल की सेना हमास पर लगातार हमला कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ है आतंकी संगठन- हमास (जो फिलिस्तीन के पक्ष में हैं) ने भी इजरायल पर हमला करना जारी रखा है.

जंग तो ख़ुद ही एक मसअला है  जंग क्या मसअलों का हल देगी ... 20वीं सदी में इस शेर को लिखने वाले साहिर लुधियानवी अगर आज जिंदा होते तो काफी मायूस होते. बीते 7 अक्टूबर को दुनिया में एक और जंग की शुरुआत

Related Articles