क्या है चीन का Chang’e-6 मून मिशन, जो चंद्रमा के सबसे दूर हिस्से से लाएगा सैंपल्स? यहां समझिए

चीन ने लॉन्च किया चांग'ई-6 मून मिशन ( Image Source :@ShanghaiEye )
चीनी अंतरिक्ष एजेंसी के मुताबिक यह मिशन 53 दिनों तक चलने की उम्मीद है, जिसमें चांग'ई-6 रोबोट चंद्रमा के अंधेरे इलाके में पहुंचकर वहां से दो किलोग्राम नमूना एकत्र करेगा.
अमेरिका के खिलाफ अपने स्पेस रेस को बढ़ाते हुए शुक्रवार यानी 3 मई को चीन ने अपना नया मून मिशन कार्यक्रम लॉन्च कर दिया है. इस मिशन के तहत चीन ने अपना शक्तिशाली रॉकेट (लांग मार्च-5 वाई8) लॉन्च कर दिया
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें





