क्या है चीन का Chang’e-6 मून मिशन, जो चंद्रमा के सबसे दूर हिस्से से लाएगा सैंपल्स? यहां समझिए

चीनी अंतरिक्ष एजेंसी के मुताबिक यह मिशन 53 दिनों तक चलने की उम्मीद है, जिसमें चांग'ई-6 रोबोट चंद्रमा के अंधेरे इलाके में पहुंचकर वहां से दो किलोग्राम नमूना एकत्र करेगा. 

अमेरिका के खिलाफ अपने स्पेस रेस को बढ़ाते हुए शुक्रवार यानी 3 मई को चीन ने अपना नया मून मिशन कार्यक्रम लॉन्च कर दिया है. इस मिशन के तहत चीन ने अपना शक्तिशाली रॉकेट (लांग मार्च-5 वाई8) लॉन्च कर दिया

Related Articles