Northern Lights: अंतरिक्ष से निकला सौर तूफान शुक्रवार को धरती से टकरा गया, जिसके बाद पृथ्वी का चुंबकीय क्षेत्र एक बार सुपरचार्ज हो गया. इस घटना की वजह से ब्रिटेन और जर्मनी में आसमान नॉर्दर्न लाइट से चमक उठा, जिसे कई लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. अमेरिकी अनुसंधान केंद्र ने इस सौर तूफान को लेकर पहले ही चेतावनी जारी की थी. 


अमेरिका के नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) ने बताया कि सूर्य के अंदर हुई बड़ी हलचल के बाद तेज लपटें बाहर उठी हैं. इसकी वजह से कोरोनल मास इजेक्शन हुआ है. वैज्ञानिकों के मुताबिक, मास इजेक्शन के बाद भू-चुंबकीय तूफान पैदा हुआ जो शुक्रवार को पृथ्वी से टकराया. इसी वजह से आसमान में नॉर्दर्न लाइट बहुत तेजी से चमकने लगी. इसे देखकर लोगों ने हैरानी जाहिर की है.


इन जगहों पर दिखी नॉर्दन लाइट
गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन के बड़े इलाके में नॉर्दन लाइट को देखा गया. ब्रिटेन के उत्तर पूर्वी स्थित कैंब्रिजशायर, एसेक्स और वोकिंघम में नॉर्दर्न लाइट को काफी साफ देखा गया. अन्य स्थलों की बात करें तो इस रोशनी को केंट, हैंपशायर और लिवरपूल में भी देखा गया. एसेक्स की निवासी कैथलीन क्यूनिया ने इस रोशनी को देखने के बाद गार्जियन से अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया. उन्होंने बताया कि नॉर्दर्न लाइट को देखना वास्तव में आश्चर्यजनक था. इसके अलावा आयरलैंड में भी नॉर्दर्न लाइट को देखा गया.


धरती पर हो सकता है बड़ा नुकसान
अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा ने कहा कि उसकी सोलर डायनेमिक्स ऑब्जर्वेटरी ने सूरज में हुए विस्फोट की फोटो क्लिक की है. वैज्ञानिकों के मुताबिक, सूर्य पर काफी बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जिन्हें सनस्पॉट कहा जाता है. कुछ गड्ढ तो इतने बड़े हैं कि वह पृथ्वी से भी बड़े हो सकते हैं. 8 मई को वैज्ञानिकों ने बताया कि सूरज की सतह पर होने वाले सनस्पॉट में बड़ा विस्फोट हुआ है. इसी के बाद आग की लपटें धरती की तरफ आती दिखी हैं. वैज्ञानिकों के मुताबिक धरती के चुंबकीय क्षेत्र में इसका बुरा प्रभाव पड़ सकता है. इससे जीपीएस सिस्टम समेत तमाम इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम को नुकसान हो सकता है. यह सैटेलाइट सिस्टम को भी नुकसान पहुंचा सकता है, जिससे धरती पर संचार सुविधा बाधित हो सकती है. 






कहां दिखती है ज्यादा रोशनी?
वैज्ञानिकों के मुताबिक सूर्य से निकलने वाले सौर तूफान की वजह से पृथ्वी के ध्रुवों के पास ज्यादा रोशनी दिखती है. जिन जगहों पर चुंबकीय क्षेत्र सबसे मजबूत होता है, वहां ज्यादा रोशनी दिखती है. विज्ञान की भाषा में आवेशित कण जब चुंबकीय ध्रुवों के आसपास पृथ्वी के वायुमंडल से टकराते हैं तो नॉर्दर्न लाइट चमकती है. कोरोनल मास इजेक्शन के दौरान इसका प्रभाव कई गुना बढ़ जाता है, जिसके चलते आसमान में यह नजारा शानदार दिखता है.


यह भी पढ़ेंः धरती पर आ सकता है प्रलय, 20 साल में पहली बार भयानक भू-चुंबकीय तूफान की वॉर्निंग