Saudi Arabia Gold Reserve: किसी भी देश की आर्थिक स्थिरता बनाए रखने के लिए स्वर्ण भंडार का होना बहुत जरूरी है. जब देश आर्थिक मंदी के दौर से गुजरता है तो उस समय देश का सोना ही काम में आता है. ऐसे हर देश अपने स्वर्ण भंडार को हमेशा बनाए रखते हैं. सऊदी अरब के पास भी खूब सोना है, फरवरी 2024 में सऊदी अरब का स्वर्ण भंडार करीब 432.934 मिलियन डॉलर दर्ज किया गया.
सऊदी अरब के पास जनवरी 2024 में 432.945 मिलियन डॉलर का सोना था, ऐसे में इस समय सऊदी अरब के स्वर्ण भंडार में मामूली कमी देखी गई है. फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी के पास 323.07 टन सोना है. वैसे तो दुनिया के सबसे ज्यादा सोना रखने वालों की लिस्ट में सऊदी 16वें स्थान पर है, लेकिन 323 टन सोना भी बहुत होता है. सऊदी अरब गोल्ड रिजर्व डेटा को हर महीने अपडेट किया जाता है. दिसंबर 1957 से फरवरी 2024 तक सऊदी के पास औसतन 201.600 मिलियन डॉलर का सोना रहा.
भारत का स्वर्ण भंडार भी मजबूत
सऊदी के पास दिसंबर 2012 में सबसे अधिक सोना 433.067 मिलिय डॉलर कीमत का था. वहीं दिसंबर 1957 में सबसे कम 15.995 मिलियन डॉलर का सोना सऊदी के पास रहा. यह जानकारी CEIC ने अपने रिपोर्ट में शेयर की है. फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक भारत स्वर्ण भंडार के मामले में सऊदी अरब, ब्रिटेन और स्पेन जैसे देशों से काफी आगे है. फोर्ब्स की ताजा रिपोर्ट में भारत सोना भंडार के मामले में दुनिया में 9वें स्थान पर है, वहीं सऊदी अरब 16वें स्थान पर है.
सोना के मामले में ब्रिटेन से आगे है सऊदी
दुनिया में सबसे अधिक सोना अमेरिका के पास 8,133.46 टन है, वहीं भारत के पास 800.78 टन सोना है. सऊदी के पास 323.07 टन सोना है. वहीं ब्रिटेन के पास सऊदी से कम सोना है. ब्रिटेन का स्वर्ण भंडार 310.29 टन है. सभी देश सोने के भंडार के हमेशा मजबूत बनाने की कोशिश करते हैं, क्योंकि मुश्किल की घड़ी में यही काम आता है. आर्थिक मंदी के दौर में सरकार सोना बेचकर देश को आगे बढ़ाने का काम करती है.
स्वर्ण भंडार के मामले में दुनिया टॉप 10 देश-
- अमेरिका- 8,133.46 टन
- जर्मनी- 3,352.65 टन
- इटली- 2,451.84 टन
- फ्रांस- 2,436.88 टन
- रूस- 2,332.74 टन
- चीन- 2,191.53 टन
- स्विट्जरलैंड- 1,040.00 टन
- जापान- 845.97 टन
- भारत- 800.78 टन
- नीदरलैंड- 612.45 टन
यह भी पढ़ेंः पुतिन का प्लेन दुनिया का सबसे महंगा, क्या है खासियत, जानिए