Moscow Shooting: रूस के मॉस्को क्षेत्र के क्रास्नोगोर्स्क स्थित क्रोकस सिटी हॉल (कॉन्सर्ट हॉल) में शुक्रवार (22 मार्च) शाम को कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी और धमाके को अंजाम दिया. घटना में कई लोगों के मारे जाने और घायल होने की आशंका है. रूसी मीडिया इस घटना को आतंकी हमले के रूप में बता रही है.


रशिया टुडे (RT) ने  कुछ मीडिया रिपोर्ट के हवाले से बताया कि गोलीबारी की घटना में 40 लोग मारे गए और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. हालांकि, अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.


वारदात के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. वहीं, आरटी ने बताया कि क्रोकस सिटी हॉल के पास हेलीकॉप्टर भी देखे गए हैं. विशेष बलों के जवान भी क्रोकस सिटी हॉल में पहुंच गए हैं और गोलियों की आवाज सुनी गई है.


घटना के संबंध में सोशल मीडिया पर सामने आए कई वीडियो


स्थानीय मीडिया के मुताबिक, गोलीबारी शुरू होने के बाद एक धमाका हुआ. टास न्यूज एजेंसी के मुताबिक, आपातकालीन सेवाओं ने बताया कि लोगों की निकासी जारी है. वहीं, कॉन्सर्ट हॉल में आग लगने के वीडियो सोशल मीडिया पर देखे जा रहे हैं.


वायरल वीडियो में दिख रहे हमलावर


सोशल मीडिया पर शेयर किए गए कुछ वीडियो फुटेज में कॉन्सर्ट हॉल में अफरा-तफरी दिखाई दे रही है, लोगों की भीड़ हॉल से भागने की कोशिश करती दिख रही है और गोलियों की आवाज भी सुनाई दे रही है. एक वीडियो में हमलावर भी दिखाई दे रहे हैं. क्रोकस हॉल की छत से आग की लपटें उठती हुई दिख रही हैं. आपको स्पष्ट कर दें कि एबीपी न्यूज इन वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वीडियो विचलित कर सकते हैं, इसलिए हम उन्हें यहां नहीं दिखा रहे हैं.


50 एम्बुलेंस टीमों को किया गया घटनास्थल पर रवाना


आरटी की रिपोर्ट के मुताबिक, मॉस्को क्षेत्र के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 50 एम्बुलेंस टीमों को क्रोकस सिटी हॉल के लिए रवाना किया गया है. वहीं, आरटी ने आपातकालीन सेवाओं के हवाले से एक्स हैंडल पर पोस्ट किया, ''मॉस्को कॉन्सर्ट हॉल के बेसमेंट से 100 लोगों को बचाया गया.''


रूस की सुरक्षा एजेंसी एफएसबी ने कहा कि मॉस्को क्रोकस सिटी हॉल में गोलीबारी के बीच कानून प्रवर्तन एजेंसियां जरूरी कदम उठा रही हैं. आरटी ने रिपोर्ट्स के हवाले से यह भी अपडेट दिया है कि हमलावरों ने खुद को जलती हुई इमारत के अंदर बंद कर लिया है.


अमेरिका ने पहले ही जता दी थी हमलों की आशंका!


न्यूज एजेंसी स्पुतनिक के मुताबिक, क्रोकस हॉल में गोलीबारी से कई दिन पहले मॉस्को में अमेरिकी दूतावास ने संभावित हमलों की आशंका जताई थी. अमेरिकी दूतावास ने 7 मार्च को अपनी वेबसाइट पर एक बयान प्रकाशित किया था.


बयान में कहा गया था, ''दूतावास उन रिपोर्टों की निगरानी कर रहा है कि चरमपंथी निकट भविष्य में मॉस्को में संगीत समारोहों सहित बड़ी सभाओं पर हमला करने की योजना बना रहे हैं और अमेरिकी नागरिकों को अगले 48 घंटों तक बड़ी सभाओं से बचना चाहिए.''


हालांकि, अमेरिकी दूतावास ने अभी तक यह साफ नहीं किया कि वह किस संभावित आतंकी खतरे का जिक्र कर रहा था और खुफिया जानकारी कहां से मिली थी.


यह भी पढ़ें- Russia Shooting: रूस में कॉन्सर्ट हॉल हमले में 40 लोगों की मौत, आतंकियों के खिलाफ स्पेशल फोर्सेज का ऑपरेशन जारी