Omicron In France: फ्रांस की संसद ने रविवार को एक कानून को मंजूरी दी जिसमें टीकाकरण (Vaccination) नहीं करवाने वाले लोगों के रेस्तरां, खेल स्टेडियमों और ऐसे ही अन्य स्थानों में प्रवेश पर पाबंदी होगी. ऐसा बेहद संक्रामक ओमिक्रोन वेरिएंट के कारण रिकॉर्ड संख्या में दर्ज किए जा रहे संक्रमण के मामलों के बीच अस्पतालों को सुरक्षित रखने के सरकार के प्रयासों के तहत किया गया है.
नेशनल असेंबली ने विधेयक के पक्ष में 215 मत डालकर कानून को स्वीकार किया. मध्यमार्गी राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने विधेयक को तेजी से पारित कराने की कोशिश की थी, लेकिन दक्षिणपंथी और वामपंथी सांसदों के विरोध के चलते और सैकड़ों प्रस्तावित संशोधनों के कारण से इसमें थोड़ी देरी हुई.
फ्रांस के 91 प्रतिशत वयस्कों का टीकाकरण
फ्रांस के 91 प्रतिशत वयस्कों का टीकाकरण पहले से पूरा हो चुका है और कुछ आलोचकों ने सवाल किया है कि क्या 'वैक्सीन पास' से बहुत फर्क पड़ेगा. मैक्रों की सरकार उम्मीद कर रही है कि नई पास व्यवस्था, लॉकडाउन लगाए बिना देश भर में पहले से बोझ तले दबे अस्पतालों को भरने वाले रोगियों की संख्या को सीमित करने के लिए पर्याप्त होगी.
गैरतलब है कि ओमिक्रोन की वजह से कोरोना की पांचवी लहर से जूझ रहे फ्रांस में इस महामारी का एक और नया वेरिएंट डिटेक्ट किया गया था. इसे अस्थायी तौर पर IHU नाम दिया गया है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस वेरिएंट के स्पाइक प्रोटीन में 46 म्यूटेशन हुए हैं, जबकि ओमिक्रोन के स्पाइक प्रोटीन में 37 म्यूटेशन ही हुए थे.
ये भी पढ़ें-