Joe Biden Remark Over Vladimir Putin: अमेरिकी राष्ट्रपति (US President) जो बाइडेन (Joe Biden) ने मंगलवार (11 अक्टूबर) को कहा कि उन्हें यकीन है कि उनके रूसी समकक्ष व्लादिमिर पुतिन (Vladimir Putin) ने यूक्रेन (Ukraine) पर कब्जा करने की अपनी संभावनों का बुरी तरह आकलन किया. बाइडेन ने एक टीवी इंटरव्यू (Joe Biden TV Interview) के दौरान यह बात कही. बाइडेन ने पुतिन को लेकर कहा, ''मुझे लगता है कि वह तर्कसंगत कलाकार हैं जिन्होंने काफी गलत अनुमान लगाया.''


समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, रूस की ओर से यूक्रेन के रिहायशी इलाकों पर की गई गोलाबारी के बाद बाइडेन ने सीएनएन को बताया कि सात महीने के संघर्ष में इजाफा हुआ है. बाइडेन ने सीएनएन को बताया कि उनका मानना था कि पुतिन विवेकी हैं. उन्होंने यूक्रेन की भयंकर चुनौती को कम करके आंका. 


क्या कहा बाइडेन ने?


टीवी इंटरव्यू में बाइडेन ने कहा, ''मुझे लगता है कि उन्होंने (पुतिन) सोचा कि उनका खुले दिल से स्वागत किया जाएगा कि कीव रूसी माता का घर है, जहां उनका स्वागत किया जा रहा है, मुझे लगता है कि उन्होंने पूरी तरह से गलत अनुमान लगाया.''


बाइडेन ने नवंबर में बाली में होने वाली जी-20 बैठक के दौरान रूसी समकक्ष से बातचीत होने की संभावना भी जताई. हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि यूक्रेन को लेकर बातचीत की कोई योजना नहीं है.


जी-20 में इस शर्त पर पुतिन से मिलेंगे बाइडेन


बाइडेन ने कहा कि उनका पुतिन से मिलने का कोई इरादा नहीं है लेकिन अगर वह हिरासत में लिए गए बास्केटबॉल स्टार ब्रिटनी ग्रिनर को रिहा करने पर बातचीत चाहते हैं तो देखेंगे. उन्होंने कहा, ''अगर जी-20 सम्मेलन में वह मेरे पास आते हैं और कहते हैं कि वह ग्रिनर को रिहा करने के बारे में मुझसे बात करना चाहते हैं तो मैं उनसे मिलूंगा. मेरा मतलब है कि यह निर्भर करेगा.''


अमेरिका-जर्मनी ने यूक्रेन को दिया मदद का भारोसा


7 औद्योगिक राष्ट्रों के समूह से वर्चुअल मीटिंग के कुछ घंटों बाद बाइडेन ने सीएनएन से बात की. दरअसल, जेलेंस्की ने जी-7 देशों से कहा था कि अगर वे रूस के आसमानी हमलों को रोकने में मदद करते हैं तो लाखों लोग उनके आभारी होंगे. हालांकि, जेलेंस्की ने रूस को चेतावनी दी कि अभी आगे बढ़ने की और गुंजाइश है. अमेरिका ने सोमवार को कहा था कि वह यूक्रेन के हवाई सुरक्षा के शिपमेंट को बढ़ाएगा. वहीं जर्मनी ने भी उसकी मदद के लिए वादा किया है.


ये भी पढ़ें


Russia Ukraine War: यूक्रेन पर परमाणु हमले के खतरे के बीच रूस को G-7 देशों की धमकी, युद्ध में कूदा बेलारूस


क्या पुतिन Ukraine युद्ध में परमाणु हथियारों का करेंगे इस्तेमाल? जो बाइडेन ने दिया ये जवाब