Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच 7 महीने से अधिक वक्त से जंग जारी है. रूसी हमले में यूक्रेन (Ukraine) के कई शहर और सैन्य ठिकाने तबाह हो चुके हैं. वहीं, लंबे वक्त से युद्ध के बाद रूसी सैनिकों की स्थिति भी ठीक नहीं है. ऐसे में परमाणु युद्ध का भी खतरा मंडराने लगा है. पुतिन ने हाल में यूक्रेन के खिलाफ परमाणु हथियारों (Nuclear Weapon) के इस्तेमाल के संकेत दिए हैं. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक सवाल के जवाब में कहा है कि उन्हें नहीं लगता है कि व्लादिमीर पुतिन परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करेंगे.


अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि क्या रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) यूक्रेन युद्ध में परमाणु हथियार का इस्तेमाल करेंगे?
 
पुतिन करेंगे परमाणु हथियार का इस्तेमाल?


अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंगलवार को प्रसारित एक इंटरव्यू के दौरान सीएनएन को बताया कि उन्हें नहीं लगता कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन के साथ युद्ध में परमाणु हथियार का इस्तेमाल करेंगे. सीएनएन जर्नलिस्ट जेक टॉपर की ओर से से पूछा गया कि पुतिन के लिए सामरिक परमाणु हथियार का उपयोग करना कितना वास्तविक होगा? जो बाइडेन ने जवाब दिया- मुझे नहीं लगता कि वो ऐसा करेंगे.


परमाणु हथियारों को लेकर बाइडेन ने क्या कहा?


अमेरिका (America) के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि इस बारे में बात करना उनके लिए गैर-जिम्मेदाराना है. परमाणु हथियारों (Nuclear Weapon) के इस्तेमाल से भयानक परिणाम सामने आएंगे. परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कोई इसलिए नहीं करेगा कि वो इसे विश्व युद्ध में बदलने का इरादा रखता है. अगर कोई गलती करता है तो वो जानता है कि इसके क्या परिणाम होंगे. बता दें कि हाल ही में रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ परमाणु हथियारों के इस्तेमाल के संकेत दिए थे.


ये भी पढ़ें:-


Russia Ukraine War: क्या राष्ट्रपति पुतिन से डर गए बाइडेन? यूक्रेन-रूस जंग के बीच अमेरिका ने आर्मी भेजने से किया इनकार


Russia Ukraine War: रिपोर्ट में दावा- यूक्रेन शांति प्रस्ताव रखने से पहले एलन मस्क ने सीधे पुतिन से बात की, टेस्ला के सीईओ ने क्या कहा, जानें