एक्सप्लोरर

रुपये में पेमेंट लेने से हिचकिचाया रूस, क्या इसके पीछे है चीन?

यूक्रेन युद्ध के बाद रूस से भारी मात्रा में कच्चा तेल और कोयला खरीद रहे भारत को एक झटका लगा है. दरअसल रूस ने भारतीय रुपये में कारोबार करने को लेकर हिचकिचाहट दिखाई है.

भारत और रूस ने आपसी कारोबार रुपए में करने पर बातचीत रोक दी है. दोनों के बीच इस सिलसिले में महीनों से बातचीत चल रही थी.  इस रोक को भारतीय आयातकों के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. भारत सरकार के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर रॉयटर्स को बताया कि रूस का ये मानना है कि अगर इस तंत्र पर काम किया जाएगा तो रूस के लिए रुपए को दूसरी करेंसी में बदलने की लागत बढ़ेगी. 

बीबीसी में छपी खबर के मुताबिक पिछले दिनों शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में गोवा आए रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ ने पत्रकारों को बताया कि रूस के भारतीय बैंकों में अरबों रुपए पड़े हैं, लेकिन रूस इन रुपयों का इस्तेमाल नहीं कर सकता. 

द इकोनॉमिक्स टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक पिछले साल रूस के यूक्रेन के हमले के बाद भारत ने रुपये में बिजनेस करने की बात की थी. लेकिन अभी तक रुपये में कोई सौदा नहीं हुआ है. ज्यादातर व्यापार डॉलर में ही होता है इसके अलावा संयुक्त अरब अमीरात की करेंसी दिरहम का इस्तेमाल भी बढ़ा है. 

अब तक हुई बातचीत का नतीजा क्या ? 

भारत सरकार के एक अन्य अधिकारी के अनुसार पिछले साल 24 फरवरी को यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से रूस से भारत का आयात पांच अप्रैल तक बढ़कर 51.3 अरब डॉलर हो गया, जो पिछले साल 10.6 अरब डॉलर था. तेल भारत के आयात का एक बड़ा हिस्सा है, जो इस अवधि में बारह गुना बढ़ गया है.  

भारत सरकार के अधिकारी ने मीडिया को बताया कि रूस की तरफ से रुपए में व्यापार करने की आनाकानी के बाद दोनों देशों ने विकल्प तलाशना शुरू कर दिया है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं मिला है. 

रुपये में पेमेंट लेने से क्यों हिचकिचा रहा है रूस?

हाल ही में स्विफ्ट मैसेजिंग सिस्टम से रूसी बैंकों को बाहर कर दिया गया था, इसलिए डॉलर समेत कई करेंसी में रूसी कारोबार का ट्रांजेक्शन बंद हो गया था. अमेरिका, यूरोपीय संघ समेत दूसरे पश्चिमी देशों ने भी रूसी तेल और गैस पर प्रतिबंध लगा दिया था इसके बाद रूस को अपने तेल के ग्राहकों की तलाश थी.

अमेरिका, यूरोपीय संघ समेत दूसरे पश्चिमी देशों ने भी रूसी तेल और गैस पर प्रतिबंध लगा दिया था इसके बाद रूस को अपने तेल के ग्राहकों की तलाश थी. इस दौरान रूस ने अपने तेलों की कीमत सस्ती कर दी, भारत ने कम दाम को देखते हुए अपना आयात बढ़ाना शुरू कर दिया.

जैसे की सहमति बनी थी पेमेंट रुपये में ही करना था. लेकिन भारत के बढ़ते व्यापार घाटे की वजह से रुपया कमजोर पड़ने लगा, जिससे इसकी किसी दूसरी करेंसी में कन्वर्जन की लागत भी बढ़ गई है. इसका नतीजा ये हुआ कि रूस अब भारतीय रुपए में पेमेंट लेने में हिचकिचा रहा है.

वहीं रूस की मांग ये भी है कि अब भारत पेमेंट युआन या किसी दूसरी करेंसी में करे, लेकिन ये करेंसी भारत के लिए महंगी साबित होगी. बतातें चलें कि भारत का रुपया पूरी तरह से परिवर्तनीय नहीं है. वहीं अंतरराष्ट्रीय निर्यात में भारतीय रुपये की हिस्सेदारी सिर्फ दो फीसदी है.

क्या चीन ने बनाया रूस पर दबाव?

भारत न केवल रूसी तेल खरीद रहा है, बल्कि यह दूसरे रूसी उत्पाद भी खरीद रहा है. भारत जो कुछ भी रूस खरीद रहा है उसका बड़े पैमाने पर विस्तार कर रहा है. वहीं चीन रूस के कच्चे तेल का सबसे बड़ा आयातक है. अंतरराष्ट्रीय व्यापार के मामलों की जानकारी रखने वाले जानकार विक्टर कटोना ने इंग्लिश वेबसाइट मार्केट इंसाइडर को बताया कि चीन एक तरफ जहां रूस के कच्चे तेल का सबसे बड़ा आयातक है, वहीं वो भारत का सबसे बड़ा आलोचक भी है. चीन को लंबे समय से चल रही भारत और रूस की व्यापार भागीदारी रास नहीं आ रही है.  कटोना की मानें तो चीन ने रूस पर यकीनन ही कोई दबाव बनाया होगा. 

विक्टर कटोना ने कहा कि रूस चीन के बजाय भारत को अपना कच्चा तेल बेचना पसंद करता है. इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि भारतीय कंपनियां खुद की शिपिंग और बीमा का इस्तेमाल करते हुए डिलिवरी के आधार पर भुगतान करती आई हैं. इससे रूस को पूरे लेनदेन में ज्यादा मुनाफा होता है. 

कटोना ने कहा कि भारतीय खरीदार के विपरित चीनी खरीदार रूस से ही शिपिंग बेड़े की मांग करते हैं. यानी रूस को ज्यादा खर्च करना पड़ता है.  कटोना ने ये भी कहा कि बड़ी रूसी कंपनियों की चीन में इक्विटी नहीं है, वहीं उनके पास भारतीय रिफाइनरी कंपनियों में स्वामित्व हिस्सेदारी है. ऐसे में ये भी मुमकिन है चीन रूस के साथ अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाना चाहता है.

भारत के लिए कितना बड़ा सिरदर्द बन सकता है रूस का ये फैसला 

भारत पिछले साल फरवरी से ही रूस से रुपये में सेटलमेंट की संभावना की तलाश रहा है. रूस ने भी भारत को इसके लिए प्रोत्साहित किया. लेकिन रुपये के सेटलमेंट को लेकर कुछ भी क्लियर नहीं हो पाया था, लेकिन उम्मीद जरूर थी. अब लावरोफ के बयान ने भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. 

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने एक स्रोत के हवाले से बताया कि रूस रुपये में सेटलमेंट को बढ़ावा नहीं देना चाहता. ऐसे में भारत की रुपये में सेटलमेंट की सभी कोशिशें नाकामयाब होती नजर आ रही हैं. वहीं रूस ने बड़े हथियार और दूसरे सैनिक हथियारों की सप्लाई पर भी रोक लगा दी है. क्योंकि रूस को पेमेंट करने का भारत के पास जो मैकेनिज्म है, उस पर अमेरिका ने प्रतिबंध लगा रखा है.

भारत को अभी रूस को हथियार और दूसरे सैनिक उपकरण की सप्लाई के बदले 2 अरब डॉलर देने हैं. लेकिन प्रतिबंध की वजह से ये पेमेंट पिछले एक साल से पूरा नहीं किया जा सका है.

भारत रूसी तेलों का तीसरा सबसे बड़ा खरीदार  

डेटा इंटेलिजेंस फर्म वॉर्टेक्सा लिमिटेड के मुताबिक इस साल अप्रैल में रूस से भारत का कच्चा तेल आयात बढ़ कर 16.80 लाख बैरल प्रति दिन हो गया. ये अप्रैल 2022 के मुकाबले छह गुना ज्यादा है.

पिछले साल फरवरी में छिड़े रूस-यूक्रेन युद्ध से पहले तक भारत के आयात बास्केट में रूसी तेल की हिस्सेदारी सिर्फ एक फीसदी थी, लेकिन एक साल में यानी फरवरी 2023 में ये हिस्सेदारी बढ़ कर 35 फीसदी पर पहुँच गई.

इस साल मार्च में रूसी उप प्रधानमंत्री अलेक्जेेडर नोवाक ने बताया कि उनके देश ने पिछले एक साल में भारत को अपनी तेल बिक्री 22 फीसदी बढ़ाई है. भारत, चीन और अमेरिका के बाद तेल का तीसरा बड़ा खरीदार है. भारत ने रूस से सस्ता तेल खरीद कर कर अब तक 35 हजार करोड़ रुपये बचाए हैं.

साथ ही ओर ये पेट्रोलियम उत्पादों का बड़ा सप्लायर बन कर भी उभरा है. लेकिन रूस से मिल रहे संकेतों के बाद शायद भारत ये फायदा नहीं उठा पाएगा. इससे ये साफ होता है कि सस्ते रूसी तेल से भारतीय रिफाइनिंग कंपनियों को अबतक जो फायदा मिला है वो आगे नहीं मिलेगा.  

बीबीसी में छपी खबर के मुताबिक रूसी सस्ते तेल की वजह से भारत के रिफाइंड पेट्रोलियम उत्पाद तेजी से यूरोपीय बाजार में पहुँच रहे थे. लेकिन शायद ये स्थिति नहीं रह जाएगी. भारत को डर है कि ऐसा करने पर वह अमेरिकी प्रतिबंध का शिकार बन सकता है. दूसरी ओर रूस रुपये में पेमेंट लेने को भी तैयार नहीं है.

भारतीय बैंकों ने रूसी बैंकों में वोस्त्रो अकाउंट खोले हैं, ताकि रुपये में पेमेंट करके तेल खरीदा जा सके, लेकिन दिक्कत ये है कि भारत की तरफ से तेल खरीद में तेजी के बाद रूस के पास रुपयों का अंबार लगता जा रहा है. रुपये में सेटलमेंट से जुड़ी समस्याओं को देखते हुए अब वो इसमें पेमेंट नहीं लेना चाहता.

भारत कहाँ-कहाँ से लेता है तेल

  • 2022 में मई महीने में भारत में इराक के बाद रूस दूसरा बड़ा तेल आपूर्तिकर्ता देश बना. 
  • भारत अपनी जरूरत का 85 फीसदी तेल आयात करता है. 
  • पिछले तीन सालों में तेल की दुनिया में हुए दो अहम बदलाव देखने को मिले.
  • अमेरिका में तेल का उत्पादन बढ़ा. बड़े पैमाने पर तेल के आयात के बाद अमेरीका बड़े तेल आयातक से दुनिया का अहम तेल निर्यातक देश बन गया है. दूसरा तेल की कीमतों को स्थिर रखने के लिए रूस और सऊदी अरब के बीच का सहयोग बढ़ा. 
  • अमेरिका, रूस और सऊदी अरब दुनिया के तीन सबसे बड़े तेल उत्पादक देश हैं. 
  • पहले नंबर पर अमेरिका है और दूसरे नंबर रूस-सऊदी के बीच प्रतिद्वंद्विता चलती रहती है. 

बता दें कि साल 2022 मार्च तक 22.14 प्रतिशत के साथ इराक भारत को तेल आपुर्ति करने वाला सबसे बड़ा देश था. उसके बाद सऊदी अरब, यूएई, अमेरिका, नाइजिरिया, कुवैत, मैकिस्को, ओमान, रूस, ब्राजिल का नंबर आता था. मौजूदा वक्त में रूस भारत को सबसे ज्यादा तेल की आपुर्ति कर रहा है. 

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

NEET UG 2024: 'मैं लेता हूं नैतिक जिम्मेदारी,' NEET पेपर लीक पर मची रार तो शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कही ये बात
'मैं लेता हूं नैतिक जिम्मेदारी,' NEET पेपर लीक पर मची रार तो शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कही ये बात
Ishq Vishq Rebound Screening: शिमरी ड्रेस में गजब की दिखीं पश्मीना रोशन, रेड आउटफिट में जचीं पलक तिवारी! देखें की तस्वीरें
शिमरी ड्रेस में गजब की दिखीं पश्मीना रोशन, रेड आउटफिट में जचीं पलक तिवारी! देखें 'इश्क विश्क रीबाउंड' स्क्रीनिंग की तस्वीरें
NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में EOU की एक टीम दिल्ली रवाना, क्या कुछ होगा?
नीट पेपर लीक मामले में EOU की एक टीम दिल्ली रवाना, क्या कुछ होगा?
मक्का में आसमान से बरस रही आग, भीषण गर्मी के कारण अब तक 1000 से ज्यादा हज यात्रियों की गई जान
मक्का में आसमान से बरस रही आग, भीषण गर्मी के कारण अब तक 1000 से ज्यादा हज यात्रियों की गई जान
Advertisement
metaverse

वीडियोज

NEET-NET Paper Leak: नेट हो या नीट..छात्रों की मांग पेपर लीक ना हो रिपीट | ABP NewsArvind Kejriwal Gets Bail: अरविंद केजरीवाल को मिली बेल, राउज एवेन्यू कोर्ट ने दी जमानत | BreakingSuspense: Assam में फिर से बारिश से हाहाकार..दांव पर लगी 2 लाख जिंदगियां | ABP NewsHeatwave Alert: श्मशान में लाशों की कतार..कोरोना के बाद गर्मी से हो रही इतनी मौतें | ABP News

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
NEET UG 2024: 'मैं लेता हूं नैतिक जिम्मेदारी,' NEET पेपर लीक पर मची रार तो शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कही ये बात
'मैं लेता हूं नैतिक जिम्मेदारी,' NEET पेपर लीक पर मची रार तो शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कही ये बात
Ishq Vishq Rebound Screening: शिमरी ड्रेस में गजब की दिखीं पश्मीना रोशन, रेड आउटफिट में जचीं पलक तिवारी! देखें की तस्वीरें
शिमरी ड्रेस में गजब की दिखीं पश्मीना रोशन, रेड आउटफिट में जचीं पलक तिवारी! देखें 'इश्क विश्क रीबाउंड' स्क्रीनिंग की तस्वीरें
NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में EOU की एक टीम दिल्ली रवाना, क्या कुछ होगा?
नीट पेपर लीक मामले में EOU की एक टीम दिल्ली रवाना, क्या कुछ होगा?
मक्का में आसमान से बरस रही आग, भीषण गर्मी के कारण अब तक 1000 से ज्यादा हज यात्रियों की गई जान
मक्का में आसमान से बरस रही आग, भीषण गर्मी के कारण अब तक 1000 से ज्यादा हज यात्रियों की गई जान
राजस्थान में चिंकारा हिरणों का गोली मारकर किया शिकार, पशु-प्रेमियों में भारी रोष
राजस्थान में चिंकारा हिरणों का गोली मारकर किया शिकार, पशु-प्रेमियों में भारी रोष
Guess Who: जहां पिता करते थे टेबल साफ...स्टार बनने के बाद बेटे ने खरीद डाली तीनों बिल्डिंग, पहचाना?
जहां पिता करते थे टेबल साफ,स्टार बनने के बाद बेटे ने खरीद डाली तीनों बिल्डिंग
90's की 'सोन परी' याद हैं? बच्चों क्या बड़ों में भी था इनका क्रेज, जानें आज कहां हैं और क्या कर रही?
90's की 'सोन परी' याद हैं? जानें आज कहां हैं और क्या कर रहीं?
CM अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद पूरी होगी ये प्रक्रिया, तब जेल से आएंगे बाहर
CM अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद पूरी होगी ये प्रक्रिया, तब जेल से आएंगे बाहर
Embed widget