Imran Khan Arrest Row: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर बवाल जारी है. इसी बीच इमरान खान के घर के बाहर से पुलिस हटा दी गई है. इसके बाद माहौल थोड़ा शांत हुआ है. सुरक्षा बलों के हटने के कुछ मिनट बाद इमरान खान को गैस मास्क में घर के बाहर देखा गया, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. 


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घर के बाहर से सुरक्षा हटाए जाने के बाद इमरान खान पारदर्शी गैस मास्क पहनकर घर से बाहर आए. यहां उन्होंने अपने समर्थकों से बात की. गौरतलब है कि इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर बुधवार को पाकिस्तानी सेना को भी आगे किया गया. हालांकि सफलता हाथ नहीं लगी.


पुलिस और समर्थकों के बीच जमकर हुआ बवाल 


इससे पहले इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस और उसके समर्थकों के बीच जमकर बवाल हुआ. सड़कों पर आंसू गैस के गोले, जले हुए टायर और वाहनों का मलबा इस बात के सबूत हैं कि झड़प कितनी हिंसक थी. मामला बिगड़ता देख लाहौर हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि उनको गुरुवार तक गिरफ्तार न किया जाए. 


लाहौर हाईकोर्ट की ओर से कहा गया कि इस्लामाबाद उच्च न्यायालय से आदेश जारी होने तक पुलिस इमरान खान की गिरफ्तारी के लिए ज़मान पार्क में अपना अभियान रोक दे. हालांकि, यह आदेश कल (गुरुवार 16 मार्च) सुबह 10 बजे तक ही प्रभावी रहेगा. वहीं, अगले आदेश तक कानून प्रवर्तन एजेंसियों की ओर से इलाके की घेराबंदी जारी रहेगी.


गिरफ्तारी न होने पर पीटीआई कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न 


इमरान खान को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस और प्रशासन के लौट जाने के बाद तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. इसके साथ ही पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया. ट्वीट किए गए वीडियो में पीटीआई समर्थक जश्न मनाते दिख रहे हैं. इसके साथ ही उनका दावा है कि पूर्व प्रधानमंत्री को गिरफ्तार करने आई पुलिस को उन्होंने पीछे धकेल दिया. 






इमरान खान पर प्रधानमंत्री रहने के दौरान मिले उपहारों को तोशाखाना से कम दाम पर खरीदने और मुनाफे के लिए बेचने के आरोप हैं. इसी मामले में उनकी गिरफ्तारी को लेकर सरकार प्रयास कर रही है. उन्होंने बुधवार को ट्वीट किया कि साफतौर पर गिरफ्तारी का दावा महज नाटक है, क्योंकि असली मंशा तो अपहरण और हत्या करने की है. आंसू गैस और पानी की बौछारों के बाद उन्होंने गोलियां चलाई. मैंने पिछली शाम एक मुचलके पर दस्तखत किया, लेकिन पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) ने इसे मानने से इनकार कर दिया. उनकी मंशा दुर्भावना से भरी है, इसमें कोई संदेह नहीं है. 


ये भी पढ़ें: British Royal Family: किंग चार्ल्स ने प्रिंस एंड्र्यू का इलाज खर्च देने से किया मना, भारतीय योगी से कराई थी थेरेपी