Imran Khan Attacked: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर लॉन्ग मार्च के दौरान हुए जानलेवा हमले के बाद उनका इलाज शौकत खानम अस्पताल में चल रहा है. इमरान खान की हालत स्थिर है. लेकिन इस गोलीबारी की घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी इस मामले में अब तक कोई FIR दर्ज नहीं हो सकी है. सूत्रों के मुताबिक इस देरी की एक बड़ी वजह इमरान खान और पंजाब के मुख्यमंत्री चौधरी परवेज इलाही के बीच उभरे मतभेद हैं.


बताया जा रहा है कि इमरान खान FIR में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह और ISI के वरिष्ठ अधिकारी मेजर जनरल फैसल नसीर का नाम डालने पर अड़े हैं. वहीं चौधरी परवेज इलाही इसके हक में नहीं हैं. इस वजह से एफआईआर अब तक दर्ज नहीं की गई है. हालांकि गोली चलाने वाला शख्स गिरफ्तार कर लिया गया है और उसने कुबूल लिया है कि उसने इमरान खान पर गोली इसलिए चलाई, क्योंकि वे लोगों को भड़का रहे थे और अजान के समय उनके काफिले पर लाउडस्पीकर से शोर बहुत हो रहा था.


पंजाब सरकार ने वीडियो लीक होने पर की कार्रवाई


पंजाब सरकार ने घटनास्थल से पकड़े गए हमलावर का इकबालिया बयान वाला वीडियो लीक हो जाने के बाद संबंधित थाने के पूरे स्टाफ को सस्पेंड कर चुकी है. इमरान खान के लिए सरकारी नियमों को दरकिनार कर मेडिको-लीगल रिपोर्ट के लिए टीम को प्रायवेट शौकत खानम अस्पताल भेजे जाने को लेकर भी विपक्ष सवाल उठा रहा है.


पाकिस्तान के कई शहरों में विरोध-प्रदर्शन तेज


वहीं, पाकिस्तान के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है. पीटीआई के कार्यकर्ता युवाओं से अपील कर रहे हैं कि वे इस मामले को लेकर सरकार से सवाल पूछें. इस्लामाबाद में जहां शुक्रवार की सुबह से लॉकडाउन लगा दिया गया है तो वहीं लाहौर, पंजाब सहित कई जगहों पर  विरोध प्रदर्शन कल रात से ही जारी है. कई जगह आगजनी की घटनाएं भी हुई हैं. शिरीन मजारी ने बताया कि पंजाब पुलिस ने लाहौर कैंट में प्रदर्शनकारियों को रोक दिया है. 


इमरान खान ने अस्पताल से किया प्रेस कांफ्रेंस


इमरान खान ने घायल अवस्था में शौकत खानम अस्पताल से ही प्रेस को संबोधित किया. उन्होंने चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह सरकार का नौकर है. उन्हें चुनाव में हराने के लिए आयोग ने सरकार की मदद की. इमरान खान ने पिछले दिनों पाकिस्तान मे पत्रकारों पर हुए हमले की याद दिलाई और कहा कि मेरी हत्या की साजिश रची गई थी, अगर सारी गोलियां मुझे लग जातीं तो मेरा बचना मुश्किल था.


बता दें कि गुरुवार की शाम गुजरांवाला में रैली के दौरान इमरान खान के काफिले पर हमला किया गया जिसमें हमलावर ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं जिसमें से चार गोलियां इमारन खान के दोनों पैरों में लगी थी. लाहौर के जिस अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है, उसकी अस्पताल की ओर से ये जानकारी दी गई है. अस्पताल की ओर से बताया गया है कि इमरान के दोनों पैरों में चोट के 16 निशान थे. 


यह भी पढ़ें: LIVE: पैर में प्लास्टर लिए हमले के बाद पहली बार जनता के सामने आए इमरान खान, बोले- मुझे एक दिन पहले चल गया था पता