दुनियाभर के अरबपतियों को लेकर आई हुरुन रिसर्च की लिस्ट में बताया गया कि भारत के मुंबई शहर में चीन के बीजिंग से भी ज्यादा अरबपति रहते हैं. पूरे एशिया में 950 अरबपति हैं. इसमें से चीन में 814 और भारत में 271 अरबपति हैं. लिस्ट में पाकिस्तान के अरबपतियों का भी नाम है, लेकिन उनकी संख्या भारत और चीन की तुलना में काफी कम है. इस पर पाकिस्तानी एक्सपर्ट कमर चीमा ने कहा कि उनके मुल्क के लोग दूसरे देशों में जाकर इनवेस्ट करते हैं. 


कमर चीमा ने कहा, 'मैं तो पाकिस्तान में अरबपतियों की शक्ल देखना चाहता हूं कि वो हमारे बिलेनियर्स कहां हैं. वो किधर रहते हैं, उनके अड्डे कहां पर हैं. हमारे लोगों की तो समझ ही नहीं आती. वो जाकर दुबई में प्लॉट ले लेते हैं. वो पाकिस्तान में इंवेस्ट नहीं करना चाहते. एशिया के अंदर 950 बिलेनियर्स हैं इसीलिए अमेरिका को लगता है कि फ्यूचर एशिया में है. चीन और भारत एशिया में लीड कर रहे हैं.'


चीन के बजाय भारत में इनवेस्ट कर रहे इनवेस्टर, बोले पाक एक्सपर्ट
पाक एक्सपर्ट कमर चीमा ने कहा कि भारत में क्यों इतने अरबपति हैं. उसकी वजह ये है कि इनकी अर्थव्यवस्था रिकॉर्ड तोड़ रही है. उन्होंने कहा कि चीन के पास 814 बिलेनियर्स हैं, लेकिन अभी सुनने में आया कि 2022 में 150 अरबपति कम हुए हैं. उसकी वजह ये है कि चीन के अंदर रियल स्टेट में दिक्कत हैं और स्टॉक मार्केट भी वहां कमजोर है. सारे इनवेस्टर जो चीन में जाते थे वो अब इंडियन मार्केट में जा रहे हैं


दिल्ली में भी 55 से ज्यादा अरबपति
कमर चीमा ने आगे कहा, 'बिलेनियर्स की जो रिपोर्ट आई है, उसमें एशिया की बात करें तो मुंबई के बाद बीजिंग है और फिर शंघाई, शेनजंग, हांगकांग और फिर नई दिल्ली है. दिल्ली में 55 से ज्यादा अरबपति हैं. मुकेश अंबानी साहब इस समय सबसे ज्यादा अमीर शख्सियत हैं, जिन्होंने अभी अपने बेटे की सगाई की है. उनके बाद गौतम अडानी हैं.


पाकिस्तान में सॉफ्टवेयर नहीं?
पाक एक्सपर्ट कमर चीमा ने कहा, 'पाकिस्तान में एक भी सॉफ्टवेयर का बंदा नहीं है. हम बस इसीलिए खुश हो रहे हैं कि कॉल सेंटर में बैठे लड़के बड़ा काम कर रहे हैं कि बड़ा पैसा आ रहा है. भाई जो लिस्ट में सॉफ्टवेयर के लोग हैं उनकी बड़ी-बड़ी कंपनियां हैं, जो सॉफ्टवेयर पर काम कर रही हैं.'


यह भी पढ़ें:-
2050 में दुनिया पर राज करेंगी ये पांच सुपरपावर, जानिए भारत कहां?