गौतम अडानी
गौतम अडानी दुनिया के प्रमुख अरबपति उद्यमियों में गिने जाते हैं. वे अडानी समूह के संस्थापक और चेयरमैन हैं, जिसका कारोबार कोयला और खनन से लेकर तेल एवं गैस, बंदरगाह, बिजली उत्पादन, लॉजिस्टिक्स, गैस वितरण और ट्रांसमिशन जैसे कई अहम क्षेत्रों में फैला हुआ है. बेहद कम समय में एक विशाल कारोबारी साम्राज्य खड़ा करने वाले गौतम अडानी भारत के सबसे प्रभावशाली उद्योगपतियों में शामिल हैं. व्यवसाय के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्र में भी उनका योगदान उल्लेखनीय है. उन्होंने अपनी पत्नी प्रीति अडानी के साथ मिलकर अडानी फाउंडेशन की स्थापना की, जो स्वास्थ्य, शिक्षा और ग्रामीण विकास जैसे क्षेत्रों में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है. बीते वर्षों में अडानी समूह ने अपने कारोबार का तेजी से विस्तार किया है. आज समूह की मौजूदगी सीमेंट, डेटा सेंटर, हवाई अड्डा संचालन, मीडिया, ऊर्जा और बंदरगाह जैसे रणनीतिक क्षेत्रों में है, जिससे यह भारत के सबसे विविध और तेजी से बढ़ते कॉरपोरेट समूहों में से एक बन गया है.