पहले से धीरे घूमने लगी है धरती! आखिर कैसे हो रहा ये बदलाव, क्या होगा असर

धरती की घूमने की गति धीमी हो रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका कारण जलवायु परिवर्तन है? यह थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन विज्ञान इसका समर्थन करता है.

पृथ्वी हर वक्त अपनी ही धुरी पर घूमती रहती है. इसी घूमने से दिन और रात होते हैं. अब तक तो हम सुनते आए थे कि जलवायु परिवर्तन से धरती का तापमान बढ़ रहा है, समुद्र का स्तर बढ़ रहा है लेकिन अब एक नई बात

Related Articles