Emmanuel Macron Remark Over Russia Ukraine War: फ्रांस के राष्ट्रपति (French President) इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) ने बुधवार (12 अक्टूबर) को कहा कि रूसी राष्ट्रपति (Russian President) व्लादिमिर पुतिन (Vladimir Putin) को यूक्रेन (Ukraine) में शांति स्थापित करने के लिए बातचीत की मेज पर लौटना चाहिए. उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि कीव (Kyiv) को कुछ बिंदुओं पर बातचीत करनी होगी. 


मैक्रों ने ब्रॉडकास्टर फ्रांस 2 को बताया कि उनका उद्देश्य वैश्विक युद्ध से बचना है. उन्होंने कहा, ''सबसे पहले व्लादिमिर पुतिन को यह युद्ध समाप्त कर देना चाहिए. यूक्रेन की क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करें और बातचीत की मेज पर वापस आएं.''


क्रीमिया को लेकर सवाल पर यह बोले मैक्रों


मैक्रों से जब पूछा गया कि अगर यूक्रेन क्रीमिया पर फिर से कब्जा करने का कदम उठाता है तो क्या वह उसका समर्थन करेंगे? फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने कहा, ''जैसा कि संघर्ष बढ़ रहा है, कुछ बिंदुओं पर रूस और यूक्रेन दोनों को बातचीत के लिए मेज पर वापस आना पड़ेगा.'' उल्लेखनीय है कि रूस ने 2014 में क्रीमिया पर कब्जा कर लिया था, जिसे अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त नहीं है.


फ्रांसीसी राष्ट्रपति से जब पूछा गया कि क्या युद्ध के उद्देश्यों को सैन्य साधनों से ही हासिल किया जा सकता है? इस पर मैक्रों ने जवाब दिया, ''हालांकि, इस पर यूक्रेनियन को फैसला लेना है कि उनका उद्देश्य क्या होना चाहिए.''


मैक्रों से जब कहा गया कि यूक्रेन अब पुतिन के साथ कोई बात नहीं करना चाहता है तो उन्होंने कहा, ''मैं आपको बता दूं कि कुछ बिंदुओं पर यह आवश्यक होगा. इसलिए मैंने हमेशा अतिवाद से इनकार किया है.''


यूक्रेन को हथियार देगा फ्रांस


मैक्रों ने कहा कि इस सप्ताह के शुरू में यूक्रेनी विरोध के खिलाफ रूस ने उस पर हवाई हमले किए, इसलिए फ्रांस यूक्रेन को हवाई रक्षा प्रणालियों की आपूर्ति करेगा. मैक्रों ने कहा, ''हम उन्हें इन हमलों से बचने के लिए रडार, प्रणालियां और मिसाइलें देने जा रहे हैं.'' उन्होंने कहा कि फ्रांस अन्य छह सीजर मोबाइल आर्टिलरी यूनिट भेजने के लिए भी बातचीत कर रहा है. उन्होंने कहा कि वीकेंड के बाद युद्ध एक अभूतपूर्व चरण में प्रवेश कर गया है क्योंकि पहली बार पूरे यूक्रेन में नागरिक मारे गए हैं और बिजली और हीटिंग सुविधाएं तबाह कर दी गई हैं.


मैक्रों ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में रूसियों का उद्देश्य यूक्रेनी प्रतिरोध को तोड़ना, उसके टुकड़े-टुकड़े करना रहा है. 


मैक्रों बोले- कुछ हथियार अपने लिए भी रखने हैं


मैक्रों ने स्वीकार किया कि यूक्रेन जितने हथियार चाहता है, फ्रांस उतने नहीं दे सका. उन्होंने कहा, मैं अपनी और हमारे पूर्वे हिस्से (नाटो की) रक्षा के लिए कुछ रखने के लिए बाध्य हूं. उन्होंने कहा कि डेनमार्क के लिए अतिरिक्त सीजर गन बनाई गई हैं. उन्हें यूक्रेन को दे दिया जाए, इस पर बातचीत चल रही है.


ये भी पढ़ें


UNGA में रूस के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास, 143 देशों ने यूक्रेन के 4 हिस्सों को पर रूसी कब्जे का किया विरोध, वोटिंग से दूर रहा भारत


नहीं बाज आ रहा तानाशाह, किम जोंग की मौजूदगी में नॉर्थ कोरिया ने किया लंबी दूरी के 2 स्ट्रेटजिक क्रूज मिसाइल का परीक्षण