Congo News: कांगो में एक हमले में कम से कम 60 लोगों की मौत, विस्थापितों के शिविर पर हुआ था हमला
Congo Attack: एक स्थानीय एनजीओ (NGO) और एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक कांगो में विस्थापित लोगों के लिए एक शिविर (Displaced Persons Camp) पर मिलिशिया हमले में 60 लोग मारे गए हैं.

Congo Militia Attack: कांगो में एक हमले में कम से 60 लोगों के मारे जाने की खबर है. जानकारी के मुताबिक पूर्वी लोकतांत्रिक गणराज्य कांगो में (Eastern Democratic Republic of Congo) में एक शिविर पर हमला किया गया है. एक स्थानीय एनजीओ (NGO) और एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक कांगो में विस्थापित लोगों के लिए एक शिविर (Displaced Persons Camp) पर मिलिशिया हमले में 60 लोग मारे गए हैं.
कांगो में हमले में 60 लोगों की मौत
एक स्थानीय मानवीय समूह के प्रमुख और एक प्रत्यक्षदर्शी ने मीडिया को बताया कि कांगो के इटुरी प्रांत (Ituri Province) के पूर्वी लोकतांत्रिक गणराज्य में सावो विस्थापित लोगों ( Savo Displaced Persons) पर बुधवार सुबह एक मिलिशिया हमले (Militia Attack) में कम से कम 60 लोग मारे गए. इस बारे में अभी और ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















