चाबहार पोर्ट: अमेरिका की धौंस के बाद भी भारत ने क्यों किया ईरान से समझौता?

चाबहार पोर्ट ओमान खाड़ी में है, जो हिंद महासागर के जरिए यूरोप और मिडिल ईस्ट को जोड़ता है. अमेरिका की वजह से ही पिछले 40 साल से इसको लेकर बातचीत फाइनल नहीं हो पा रही थी.

42 साल के बातचीत के बाद भारत ने चाबहार पोर्ट को लेकर ईरान से समझौता कर लिया है. यह समझौता ऐसे वक्त में हुआ है, जब अमेरिका की तरफ से प्रतिबंध की चेतावनी जारी की गई थी.  चाबहार पोर्ट ओमान खाड़ी में

Related Articles