पहले संविधान में बदलाव, फिर विपक्ष पर दबाव, समझिए बांग्लादेश में कैसे धीरे-धीरे खत्म हो रहा है लोकतंत्र

बांग्लादेश के लोगों का चुनाव से हो चुका है 'मोहभंग'
Source : Getty Images
बांग्लादेश में आज आम चुनाव हो रहे हैं लेकिन प्रचार के दौरान एक महीने के भीतर इस देश में कम से कम 221 झड़पें हो चुकी हैं और 6 लोगों की जान जा चुकी है.
किसी भी देश के लिए 'आम चुनाव' का दिन किसी बड़े त्योहार से कम नहीं होता. ये वो खास दिन है जब जनता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर तय करती है कि उनके देश की सत्ता किस पार्टी के हाथ में होगी. बांग्लादेश
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें





