Lottery Winner: बीमारी लोगों के लिए परेशानियां लेकर आती है लेकिन ऑस्ट्रेलिया (Australia) में एक महिला बीमारी की वजह से ही करोड़पति (Millionaire) बन गई. उसने 5.2 करोड़ रुपये लॉटरी (Lottery) में जीत लिए. हम जिस बीमारी की बात कर रहे हैं वो है कोरोना (Corona). कोरोना ने भले ही दुनिया को अपनी चपेट में लिया हो लेकिन यही वायरस इस महिला के लिए वरदान साबित हुआ है.


इस महिला का कहना है कि दुनिया में फैले कोरोना वायरस की वजह से उसे अपना यूरोप का ट्रिप कैंसिल करना पड़ा था. अगर ऐसा नहीं होता तो वो ये लॉटरी कभी नहीं जीत पाती. उसने बताया कि यूरोप ट्रिप कैंसिल होने की वजह से वो घूमने नहीं जा पाई और लॉटरी जीतने का मौका मिल गया. अब उसको ये मौका कैसे मिला आइए जानते हैं.


ट्रिप कैंसिल कर खरीदा लॉटरी का टिकट


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया के मॉर्फेट वेल में रहने वाली इस महिला ने मिलियन डॉलर लॉटरी जीती थी. महिला ने कहा कि यदि वह यूरोप चली गई होतीं तो लॉटरी का टिकट नहीं खरीद पातीं. उन्होंने कहा कि अब वह और उनके पति पैसे खर्च करने को लेकर प्लान बना रहे हैं.


खुद को लकी मानती है ये महिला


लॉटरी (Lottery) से मिली रकम को खर्च करने के बारे में बात करते हुए महिला ने कहा कि वह इन पैसों से अपने घर के आसपास कुछ मरम्मत के काम कराएंगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल तो वह नौकरी (Job) कर रही हैं, लेकिन अब इतने पैसे मिलने के बाद जल्दी ही रिटायरमेंट (Retirement) के बारे में भी सोच सकती हैं. उन्होंने कहा कि आपको पता नहीं होता कि जीवन में आगे क्या होने वाला है. महिला ने कहा कि वह काफी लकी हैं कि उन्हें इतना बड़ा इनाम जीतने (Won Prize) का मौका मिला.


ये भी पढ़ें:


Lottery News: कर्ज उतारने के लिए यूएई में नौकरी कर रहे भारतीय किसान की खुली किस्मत, लॉटरी में जीते 20 करोड़ रुपए


Lottery News: सैर-सपाटे पर निकले परिवार की चमकी किस्मत, लगी 2 करोड़ रुपये की लॉटरी