Lottery Winner: कब किसकी किस्मत कहां चमक जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. किस्मत (Luck) का ताला जब खुलता तो कुछ ही मिनटों में कोई भी अमीर बन सकता है. ऐसा ही एक परिवार के साथ हुआ है. अमेरिका (America) में रहने वाला एक परिवार छुट्टियां (Vacations) मनाने के लिए गया और उसकी किस्मत ऐसी पलटी कि सीधे 2 करोड़ रुपये की लॉटरी (Lottery) लग गई. ये परिवार छुट्टियां मनाने के लिए सैर सपाटे पर निकला था. जानिए कैसे क्या हुआ..


मैरीलैंड में रहने वाला 58 साल का एक शख्स अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए घर से निकलता है. वैकेशन पर निकले इस शख्स ने रास्ते में ही एक स्क्रैच-ऑफ लॉटरी का टिकट खरीद लिया. ये लॉटरी का टिकट उसके लिए किस्मत बदलने वाला साबित हुआ. इसी टिकट पर उस शख्स ने 2 करोड़ रुपये जीत लिए. मैरीलैंड लॉटरी के अधिकारियों के मुताबिक, ये शख्स सैर पर निकला था जब उसने ये टिकट खरीदा.


सैर पर निकले शख्स ने खरीदा लॉटरी का टिकट


मैरीलैंड लॉटरी के अधिकारियों ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि ये शख्स और उसकी पत्नी शहर में छुट्टियां मनाने आए थे. वो अपनी पत्नी को होटल में सोता हुआ छोड़कर सैर करने निकल गया. रास्ते में एक स्टोर पर जाकर इस शख्स ने स्क्रैच-ऑफ लॉटरी का टिकट खरीदा था. हैरत की बात ये है कि इस शख्स ने यूं ही ट्राई करने के लिए ये टिकट खरीदा था.


10 डॉलर के टिकट पर ढाई लाख डॉलर का इनाम


शख्स के मुताबिक, उसने यूं ही ट्राई करने के लिए लॉटरी टिकट (Lottery Ticket) खरीद लिया था. जिसकी कीमत मात्र 10 डॉलर थी. मगर, उसने इसका टॉप इनाम (Jackpot) जीता जो 2,50,000 डॉलर का था. अगर इस रकम को भारतीय मुद्रा (Indian Currency) में बदलें तो ये लगभग 2 करोड़ रुपये होते हैं. 10 डॉलर लगाकर इस शख्स ने ढाई लाख डॉलर की लॉटरी (Lottery) जीत ली.  


ये भी पढ़ें: Lottery News: 55 साल की उम्र में शख्स की लगी ऐसी लॉटरी, अब हर साल घर बैठे मिलेंगे 20 लाख रुपये


ये भी पढ़ें: Lottery News: 25 साल से खरीद रहा था टिकट, रातोंरात बदली सफाईकर्मी की किस्मत, निकली 50 लाख रुपयों की लॉटरी