दीफू: 'राज्य के अंदर नया राज्य' बनाने की बात सभी दलों के प्रत्याशियों का वादा क्यों है?

असम के दीफू को स्वायत्त राज्य बनाने की मांग पिछले 74 सालों से उठ रही है, जो कई मौकों पर हिंसा का रूप भी धारण कर चुका है. यह मांग संविधान के अनुच्छेद 244 (1) की वजह से हो रही है. 

11 साल बाद असम के दीफू को स्वायत्त राज्य बनाने की मांग ने फिर से जोर पकड़ लिया है. हालिया लोकसभा के चुनाव में दीफू सीट से लड़ रहे सभी प्रत्याशियों ने इस मांग को खूब हवा दी है. दीफू में इस बार कुल 12

Related Articles