By: ABP News Bureau | Updated at : 10 Apr 2017 06:31 PM (IST)
फाइल फोटो
इलाहाबाद: यूपी की योगी सरकार में महिला कल्याण और पर्यटन विभाग की कैबिनेट मंत्री बनाई गईं डॉ रीता बहुगुणा जोशी नई ज़िम्मेदारी मिलने के बाद आज पहली बार अपने गृह नगर इलाहाबाद पहुंची. इलाहाबाद पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जगह-जगह उनका स्वागत किया.

भर्तियों की जांच सीबीआई से कराए जाने का वादा
रीता बहुगुणा जोशी के स्वागत में कहीं फूल बरसाए गए तो कहीं ढोल-नगाड़ों के बीच उनका अभिनंदन किया गया. इस मौके पर उन्होंने लोगों से अपनी सरकार की प्राथमिकताओं को गिनाया तो साथ ही यूपी पब्लिक सर्विस कमीशन में पिछली सरकार में हुई भर्तियों की जांच सीबीआई से कराए जाने का वायदा भी किया.
वादों को सालभर में ही पूरा करने की कोशिश करेंगी सरकार
उन्होंने सार्वजनिक तौर पर कहा कि कैबिनेट की अगली बैठक में वह कमीशन की भर्तियों की सीबीआई जांच का प्रस्ताव रखेंगी और खुद भी इसके लिए पैरोकारी करेंगी. अपने घर पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि नई सरकार चुनाव के वक्त जनता से किये गए वायदों को साल भर में ही पूरा करने की कोशिश करेंगी.
गरीबों और किसानों की परेशानियों को लेकर बेहद संवेदनशील है सरकार
रीता जोशी ने दावा किया कि उनकी सरकार गरीबों और किसानों समेत सभी की परेशानियों को लेकर बेहद संवेदनशील है और लगातार ज़रूरी कदम उठा रही है. उनके मुताबिक़ बीस दिन में ही सरकार के कामों का असर लोगों के बीच अभी से दिखने लगा है. रीता जोशी का कहना है कि उनकी सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बेहद गंभीर है.
उत्तराखंड: चमोली के THDC सुरंग में दो लोको ट्रेनों की टक्कर, 60 मजदूर घायल
31 दिसंबर की रात से सुबह 5 बजे तक खुले रहेंगे होटल और ऑर्केस्ट्रा बार, राज्य सरकार का फैसला
दो साल में बदली अयोध्या की तस्वीर, महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट बना विकास और आस्था का नया द्वार
नए साल पर दिल्ली वालों को सरकार का तोहफा! इन परिवारों को मिलेगा घर, रेखा गुप्ता ने दिए ये संकेत
जयपुर में किसानों का सड़कों पर प्रदर्शन, बड़े आंदोलन की दी चेतावनी
दुनिया के टॉप 5 सबसे खतरनाक टैंक, जंग के मैदान में मचा देते हैं तबाही, पहाड़ से जमीन सब हो जाएगा धुआं-धुआं!
Ikkis Runtime: 'इक्कीस' पर चली CBFC की कैंची, फिल्म से कटा 15 सेकेंड का ये डायलॉग, जानें रनटाइम
भारत-इंग्लैंड के बाद इस देश ने भी किया 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का एलान, 'भारतीय' बना कप्तान
ताजमहल: मोहब्बत की इमारत पर सियासत की स्याही! 'सफेद कब्रिस्तान' कहने वाले कोई शर्म तुमको न आई