'वन नेशन, वन इलेक्शन': चुनाव आयोग के तर्क, सेमीकंडक्टर चिप का भी बड़ा रोल!

पिछले बहुत समय से 'वन नेशन, वन इलेक्शन' की बात चर्चाओं में बनी हुई है, लेकिन सेमीकंडक्टर चीप की कमी इसके वजूद में आने पर एक बड़ी अड़चन साबित हो रही है.

'वन नेशन, वन इलेक्शन' के लिए पिछले बहुत समय से तर्क वितर्क किए जाते रहे हैं. 1951-52, 1957, 1962 और 1967 में देश में विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ ही हुए थे. हालांकि उसके बाद साल 1968 और 1969 में कुछ विधानसभाओं और 1970

Related Articles