20 साल से अपशकुन साबित हो रहा है यह मंत्रालय; जिसे मिला, वो लोकसभा चुनाव में हारा

देश में लगातार चौथी बार भारी उद्योग विभाग के मंत्री लोकसभा का चुनाव हार गए हैं. सियासी गलियारों में इस विभाग को अपशकुन कहा जाने लगा है.

सांसद बनने वाले हर नेता की केंद्र में मंत्री बनने और बड़े विभाग पाने की ख्वाहिश होती है. सरकार गठन के बाद कई इसमें सफल होते हैं, तो कई असफल. हालांकि, पिछले 20 साल से केंद्र का एक ऐसा विभाग है, जो

Related Articles