क्या राहुल की वायनाड और ओवैसी की हैदराबाद सीट रिजर्व होगी, 3 प्वॉइंट्स में समझिए कैसे होता है सीटों का परिसीमन?

परिसीमन आयोग बनने के बाद सबसे पहले यह तय होगा कि सीटें बढ़ेगी या नहीं? गठन के बाद आयोग 2 पहलुओं पर रिपोर्ट देगा- लोकसभा की सीटें कितनी होंगी? राज्यवार सीटों की संख्या क्या होगी?

लोकसभा में महिला बिल आरक्षण पर बहस के दौरान अमित शाह का एक बयान सुर्खियों में है. शाह ने कहा कि कल को परिसीमन में अगर वायनाड सीट आरक्षित हो जाएगा, तो कांग्रेसी इसका दोष भी मुझे ही देंगे.

Related Articles