Tamil Nadu Girl Marriage: भारत की लड़की को अमेरिका के लड़के से ऑनलाइन शादी करने की मंजूरी मिल गई है. मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै पीठ ने तमिलनाडु के कन्याकुमारी की रहने वाली वासमी सुदर्शनी को ऑनलाइन विवाह करने की अनुमति दे दी है. इस निर्णय से दोनों काफी खुश हैं. शादी वुर्चअली इसलिए हो रही क्योंकि राहुल एल मधु भारत नहीं आ पा रहे थे. जस्टिस जीआर स्वामीनाथन ने तीन गवाहों की मौजदूगी में शादी कराने का निर्देश दिया है.
वासमी ने कुछ दिन पहले ही कोर्ट में ऑनलाइन शादी को लेकर याचिका दायर की थी. कोर्ट को वासमी ने बताया कि भारतीय मूल के राहुल से वो शादी करना चाहती और वह इस समय अमेरिका में रह रहे हैं. उनके पास यूएसए की ही सिटीजनशिप है.
तीस दिनों तक इंतजार क्यों करना पड़ा?
वासनी ने न्यायालय में कहा कि हम मैरिज रजिस्ट्रार के सामने पेश हुए थे लेकिन हमें 30 दिनों की शर्त के कारण इंतजार करना पड़ा लेकिन एक महीने के बाद भी हमारे विवाह आवेदन पर कुछ नहीं किया गया. राहुल के पास छुट्टी नहीं थी इसलिए वो अमेरिका वापस चले गए. यूएसए जाने से पहले राहुल ने एक एफिडेविट दिया कि वो शादी रजिस्ट्रेशन से जुड़ी सभी कार्यवाही का अधिकार देते हैं. इस कारण वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए शादी करने की मांग की थी.
यह भी पढ़ें-
रिलेशनशिप का अनोखा मामला, सहेली और बॉयफ्रेंड से एक साथ शादी करेगी ये महिला